Jul 25, 2023
राजसमंद से बीजेपी की सांसद और जयपुर की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने कभी यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि ताज महल उनके पूर्वजों का है
Credit: Facebook
दीया कुमारी ताजमहल पर भी मालिकाना हक जता चुकी हैं उन्होंने कहा था कि ताजमहल उनके परिवार का महल था
Credit: Facebook
दीया कुमारी ने दावा किया था कि ताज महल उनके परिवार की जमीन पर बनाया गया था और मुगल सम्राट शाहजहां ने इस पर कब्जा किया था
Credit: Facebook
पूर्व राजकुमारी ने कहा था कि जिस जमीन पर प्रतिष्ठित स्मारक है वह पूर्व जयपुर शाही परिवार की थी इसमें एक महल हुआ करता था जिसे शाहजहां ने 'अधिगृहीत' किया था
Credit: Facebook
पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने इससे पहले दावा किया था कि उनका परिवार भगवान राम के पुत्र का वंशज है
Credit: Facebook
पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा कि दुनियाभर में भगवान श्रीराम जी के वंशज हैं, हम भगवान श्रीराम के पुत्र कुश के वंशज हैं
Credit: Facebook
दीया का कहना है कि उनके पास एक पत्रावली है, जिसमें भगवान श्रीराम के वंश के सभी पूर्वजों का नाम क्रमवार दर्ज हैं
Credit: Facebook
पूर्व राजकुमारी दीयाकुमारी ने दावा किया था कि वो भगवान श्री राम की 310वीं पीढ़ी है
Credit: Facebook
दीया कुमारी जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं उनका जन्म भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था
Credit: Facebook
दीया कुमारी ने अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में कदम रखा
Credit: Facebook
दीयाकुमारी 2013 के राजस्थान विधान सभा चुनाव में सवाई माधोपुर से बीजेपी विधायक बनीं, वहीं 2019 में वह राजसमंद से लोकसभा के लिए चुनी गईं
Credit: Facebook