Nov 23, 2022

Pappu Yadav-रंजीत रंजन की अनोखी Love Story​, प्रेमियों के लिए है मिसाल!

Ramanuj Singh

जेल से शुरू हुई थी पप्‍पू यादव की प्रेम कहानी

जन अधिकार पार्टी के अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव एक मामले में पटना के एक जेल में बंद थे। तभी जेल सुपरिटेडेंट के आवास से सटे मैदान में लड़कों को खेलते देखा करते थे। उन्हीं में से एक लड़के विक्‍की से उनकी दोस्ती हो गई। यहीं से रंजीत रंजन से मुलाकात का रास्ता आगे बढ़ा।

Credit: Twitter

रंजीत की तस्वीर देखते ही हो गया था प्यार

पप्‍पू यादव ने विक्की के एलबम में रंजीत की तस्वीर देखी। फिर उन्हें तस्वीर देखते ही प्यार ही प्यार हो गया। रंजीत टेनिस खेलती थीं।

Credit: Twitter

रंजीत को टेनिस खेलते हुए देखने चले जाते थे पप्‍पू यादव

पप्‍पू यादव ने जब जेल से बाहर निकले तो पटना क्‍लब में रंजीत को टेनिस खेलते हुए देखने चले जाते थे।

Credit: Twitter

रंजीत से मिलने की हर कोशिश नाकाम होती रही

पप्‍पू यादव ने रंजीत से मिलने की हर मौके की तलाश में रहते थे। पटना से पंजाब तक के चक्‍कर लगाए। यह सब तीन साल तक चलता रहा।

Credit: Twitter

रंजीत ने कड़े शब्‍दों में कर दिया था इनकार

रंजीत को जब पता चला कि पप्‍पू यादव उससे प्यार करते हैं तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उन्हें यह भी बताया गया कि पप्पू हिंदू है और रंजीत सिख हैं। शादी संभव नहीं है फिर भी वह नहीं माने।

Credit: Twitter

​पप्पू यादव ने की खुदकुशी की कोशिश तब रंजीत हुई नरम

रंजीत के माता-पिता शादी के खिलाफ थे। तब प्यार को पाने में खुद को असफल होते देख पप्पू यादव हताश हो गए और नींद की कई गोलियां खा लीं। जिससे तबीयत बिगड़ गई। फिर उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद रंजीत के व्यवहार में बदलाव आया। यहीं से लव स्टोरी में टर्निंग प्वाइंट आया।

Credit: Twitter

शादी में पहुंचे थे लालू, राज बब्बर समेत कई नेता

तब तक पप्पू यादव राजनीति में मुकाम हासिल कर चुके थे। बिहार की राजनीति में जाना-माना चेहरा बन चुके थे। उनके प्यार को शादी तक पहुंचाने में कांग्रेस नेता एसएस अहलूवालिया ने अहम भूमिका निभाई। फिर दोनों की शादी हुई। उनकी शादी में लालू प्रसाद यादव, राज बब्बर, चौधरी देवीलाल समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे थे।

Credit: Twitter

दोनों राजनीति में काफी सक्रिय हैं

शादी के बाद पप्पू यादव की तरह रंजीत रंजन भी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने लगीं। दोनों पहली ऐसी जोड़ी हैं। संसद में एक साथ प्रवेश कीं। पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व सांसद हैं। रंजीत रंजन बिहार के सुपौल के कांग्रेस की लोकसभा सांसद थीं। अब वह कांग्रेस की राज्यसभा सांसद है।

Credit: Twitter

राजनीति के साथ-साथ निजी जीवन में भी काफी सफल

पप्पू यादव और रंजीत रंजन की जोड़ी न सिर्फ राजनीति में हिट है। बल्कि वैवाहिक जीवन में भी दोनों काफी सफल है। रंजीत रंजन अच्छी पत्नी और बेहतरीन मां भी हैं। पप्पू यादव अपनी पत्नी की जमकर सराहना करते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: एकाएक सैनिटरी नैपकीन की क्यों हो रही है चर्चा