भारत के पास है इकलौता ऐसा मिसाइल, जो एक साथ चार टारगेट को कर सकता है तबाह
शिशुपाल कुमार
Dec 18, 2023
हथियार के क्षेत्र में भारत कई मामलों में अमेरिका और रूस को पीछे छोड़ चुका है
Credit: indian-govt
भारत ने एक ऐसे मिसाइल सिस्टम का टेस्ट किया है जो एक साथ 4 टारगेट को हिट कर सकता है
Credit: indian-govt
देशी स्टेल्थ ड्रोन का परीक्षण
दुनिया के किसी भी देश के पास आज की तारीख में ऐसा मिसाइल सिस्टम नहीं है
Credit: indian-govt
डीआरडीओ द्वारा निर्मित इस मिसाइल सिस्टम को अकाश मिसाइल सिस्टम कहा जाता है
Credit: indian-govt
जो सतह से हवा में मार करने वाली एक डिफेंस प्रणाली है, जिसकी रेंज 25 किलोमीटर है
Credit: ANI
यह सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों से एक बड़े इलाके की रक्षा कर सकता है
Credit: pixabay
आकाश वेपन सिस्टम एक स्वदेशी डिफेंस सिस्टम है, जिसे खरीदने में कई देशों की रुचि है
Credit: indian-govt
यह 4-25 Km की रेंज में उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर, लड़ाकू जेट और यूएवी को मार गिरा सकता है
Credit: pixabay
इसे रेल या सड़क मार्ग से तेजी से कहीं भी ले जाया जा सकता है
Credit: indian-govt
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इस देश में एक साल में 5 बार मनाया जाता है नया साल
ऐसी और स्टोरीज देखें