Jun 4, 2023
बेपटरी हो बोगियां पलटीं, खून से सनीं और फिर यूं मरघट बन गया इलाका
अभिषेक गुप्ता
ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून, 2023 को बड़ा भयावह रेल हादसा हुआ।
Credit: AP
दो ट्रेनों के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी के टकराने से यह दुर्घटना घटी।
Credit: AP
इस भीषण रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन जून तक 288 हो गई थी।
Credit: AP
घटना के समय टक्कर बेहद जोरदार थी, जिससे ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
Credit: AP
इनमें से तीन डिब्बे बगल की पटरी पर गिर गए थे, तब एक्सप्रेस ट्रेन बगल से जा रही थी।
Credit: AP
शुरुआत में अफरा-तफरी थी। डर और चीख-पुकार के बीच लोग खिड़कियां तोड़कर कूदे थे।
Credit: AP
यात्रियों ने बाद में लाशें देखीं तो वे दंग रह गए। पटरियां-डिब्बे भी खून से सने थे।
Credit: AP
जहां घटना हुई, वहां आस-पास का पूरा इलाका मानो मरघट जैसा बन गया था।
Credit: AP
रेलवे की ओर से मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है।
Credit: AP
गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा हुई।
Credit: AP
वहीं, मामूली रूप से घायल यात्रियों को रेलवे की ओर से 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
Credit: AP
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
Credit: AP
जांचकर्ता इसकी मानवीय त्रुटि, सिग्नल फेल होने और अन्य संभावित पहलुओं से जांच कर रहे हैं।
Credit: AP
वैसे, 1981 में बिहार में एक ट्रेन नदी में जा गिरी थी और तब 750 से अधिक मौतें हुई थीं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Train Accidents: भारत के भयानक ट्रेन हादसे, जिनकी याद अब भी डराती है
ऐसी और स्टोरीज देखें