Jun 3, 2023

Train Accidents: भारत के भयानक ट्रेन हादसे, जिनकी याद अब भी डराती है

Ravi Vaish

भारत के बड़े रेल हादसे

भारत में ओडिशा के बालासोर में 2 जून 2023 को बड़ा रेल हादसा सामने आया है, इस दर्दनाक रेल दुर्घटना में करीब 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई पैसेंजर्स घायस हैं, Balasore रेल एक्सीडेंट हादसे की वजह को तलाशा जा रहा है, वहीं भारत में पहले भी कई रेल हादसे सामने आए हैं ये इतने भयानक थे कि इनसे देश थर्रा गया था ऐसे ही कुछ भयानक रेल हादसों के बारे में जानें।

Credit: Twitter

Balasore Train Accident

2 जून 2023 को ओडिशा के बाालासोर में तीन ट्रेनों की भिड़ंत में 260 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Credit: Twitter

​तलाशी जा रही है है घटना की वजह​

बालासोर रेल हादसे की वजह तलाशी जा रही है कहा जा रहा है कि Coromandel Express के गलत ट्रैक पर जाने से ये हादसा हुआ है।

Credit: Twitter

​एक निगाह भारत में हुए भीषण रेल हादसों पर​

ओडिशा के बालासोर में हुए इस हादसे के बाद एक बार फिर भारत में पहले हुए रेल हादसों की याद ताजा हो गई है।

Credit: Twitter

​केरल के पेरुमन में आइलैंड एक्‍सप्रेस हादसा​

1981 में केरल के पेरुमन में आइलैंड एक्‍सप्रेस की टक्‍कर एक पैसेंजर ट्रेन से हुई जिसमें 150 जानें गईं थीं।

Credit: Twitter

​पंजाब के खन्‍ना में हुआ भीषण ट्रेन हादसा​

26 नवंबर, 1998 को पंजाब के लुधियाना में जम्मू तवी-सियालदाह एक्सप्रेस की फ्रंटियर मेल के डिब्बों से टक्‍कर हुई जिसमें 212 लोगों की दर्दनाक मौतें हुईं।

Credit: Twitter

​साल 1999 में असम का ट्रेन हादसा​

1999 के अगस्त महीने में 2 तारीख को गैसल स्‍टेशन पर खड़ी अवध-असम एक्‍सप्रेस से ब्रह्मपुत्र मेल टकरा गई थी इसमें 268 लोग मारे गए थे।

Credit: Twitter

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट​

2010 में माओवादियों के संदिग्ध हमले में करीब 170 लोग मारे गए थे उस वक्त धमाके की वजह से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पश्चिमी मिदनापुर में पटरी से उतरकर एक मालगाड़ी से टकराई थी।

Credit: Twitter

बिहार में पैसेंजर ट्रेन बागमती नदी में समा गई​

साल 1981 में बिहार में खगड़िया से सहरसा जाने पैसेंजर ट्रेन बागमती नदी में समा गई थी, ये बेहद भयानक हादसा था जिसमें करीब 800 लोगों की मौत हुई थी।

Credit: Twitter

राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट​

2002 के 9 सितंबर को रफीगंज स्टेशन के पास हावड़ा-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी तो इस दुखद हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

Credit: Twitter

​यूपी के फिरोजाबाद में हुआ था रेल एक्सीडेंट​

साल 1995 अगस्त में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक पैसेंजर ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई थी इस हादस में करीब 350 से ज्यादो लोगों की जान गई थी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: COROMANDEL EXPRESS DERAILMENT: कटी लाशें-चिपकी बोगियां...खौफनाक मंजर