Jun 3, 2023
भारत में ओडिशा के बालासोर में 2 जून 2023 को बड़ा रेल हादसा सामने आया है, इस दर्दनाक रेल दुर्घटना में करीब 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई पैसेंजर्स घायस हैं, Balasore रेल एक्सीडेंट हादसे की वजह को तलाशा जा रहा है, वहीं भारत में पहले भी कई रेल हादसे सामने आए हैं ये इतने भयानक थे कि इनसे देश थर्रा गया था ऐसे ही कुछ भयानक रेल हादसों के बारे में जानें।
Credit: Twitter
2 जून 2023 को ओडिशा के बाालासोर में तीन ट्रेनों की भिड़ंत में 260 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
Credit: Twitter
बालासोर रेल हादसे की वजह तलाशी जा रही है कहा जा रहा है कि Coromandel Express के गलत ट्रैक पर जाने से ये हादसा हुआ है।
Credit: Twitter
ओडिशा के बालासोर में हुए इस हादसे के बाद एक बार फिर भारत में पहले हुए रेल हादसों की याद ताजा हो गई है।
Credit: Twitter
1981 में केरल के पेरुमन में आइलैंड एक्सप्रेस की टक्कर एक पैसेंजर ट्रेन से हुई जिसमें 150 जानें गईं थीं।
Credit: Twitter
26 नवंबर, 1998 को पंजाब के लुधियाना में जम्मू तवी-सियालदाह एक्सप्रेस की फ्रंटियर मेल के डिब्बों से टक्कर हुई जिसमें 212 लोगों की दर्दनाक मौतें हुईं।
Credit: Twitter
1999 के अगस्त महीने में 2 तारीख को गैसल स्टेशन पर खड़ी अवध-असम एक्सप्रेस से ब्रह्मपुत्र मेल टकरा गई थी इसमें 268 लोग मारे गए थे।
Credit: Twitter
2010 में माओवादियों के संदिग्ध हमले में करीब 170 लोग मारे गए थे उस वक्त धमाके की वजह से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पश्चिमी मिदनापुर में पटरी से उतरकर एक मालगाड़ी से टकराई थी।
Credit: Twitter
साल 1981 में बिहार में खगड़िया से सहरसा जाने पैसेंजर ट्रेन बागमती नदी में समा गई थी, ये बेहद भयानक हादसा था जिसमें करीब 800 लोगों की मौत हुई थी।
Credit: Twitter
2002 के 9 सितंबर को रफीगंज स्टेशन के पास हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी तो इस दुखद हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
Credit: Twitter
साल 1995 अगस्त में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक पैसेंजर ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई थी इस हादस में करीब 350 से ज्यादो लोगों की जान गई थी।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More