Oct 14, 2022

क्यों खारिज हुई कार्बन डेटिंग की मांग? अब हिंदू पक्ष के पास है ये रास्ता

किशोर जोशी

हिंदू पक्ष की मांग

हिन्दू याचिकाकर्ताओं का कहना था कि ‘वजूखाने’ से मिला ‘शिवलिंग’ उनकी वाद से जुड़ी संपत्ति का हिस्सा है और इसलिए कार्बन डेटिंग की जानी चाहिए।

Credit: BCCL

हिंदू पक्ष के पास बचा ये रास्ता

कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब हिंदू पक्ष के पास फिर से हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ही रास्ता बचा है।

Credit: PTI

RSS ने कही ये बात

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, 'दुनिया में कभी रास्ता बंद नहीं होता है। राम मंदिर के रास्ते कई बार बंद हुए और फिर खुलते चले गए। इसका भी रास्ता आगे निकलेगा।'

Credit: BCCL

सर्वे में मिला था 'शिवलिंग'

पांच हिंदू पक्षकार ने कथित 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग की मांग की थी, जो कि मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान मिला था।

Credit: BCCL

मस्जिद समिति ने किया था विरोध

मस्जिद समिति ने कार्बन डेटिंग की मांग का विरोध किया था और कहा था कि वह ‘शिवलिंग’ नहीं बल्कि वजूखाने के फव्वारे का हिस्सा है।

Credit: PTI

मिली थी शिवलिंग के आकार की आकृति

मस्जिद परिसर में 'वजूखाना' एक छोटा जलाशय है जिसका उपयोग मुस्लिम नमाज़ अदा करने से पहले वजू करने के लिए करते हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ठेठ अंदाज वाले लालू का कभी देखा है ऐसा लुक?