Oct 13, 2022

ठेठ अंदाज वाले लालू का कभी देखा है ऐसा लुक?

Medha Chawla

आम तौर पर सफेद कुर्ता-पायजामा में आते हैं नजर

राजद नेता लालू यादव अपने देसी और ठेठ अंदाज- मिजाज के लिए जाने जाते हैं। अक्सर आपने उन्हें सफेद कुर्ता या फिर बनियान में देखा होगा।

Credit: RohiniAcharya2

बेटी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो

पर्सनल लाइफ और फैमिली के साथ हाल ही में वह थोड़े एडवांस अंदाज में दिखे। बेटी रोहिणी आचार्य ने टि्वटर पर उनके कुछ फोटो शेयर किए।

Credit: RohiniAcharya2

टी-शर्ट, जॉगर्स और स्पोर्ट्स शूज भी पहनते हैं

इन तस्वीरों में बिहार के पूर्व सीएम और राजद संस्थापक टी-शर्ट, जॉगर्स और स्पोर्ट्स शूज़ में परिवार वालों के साथ दिख रहे थे।

Credit: RohiniAcharya2

मोबाइल के साथ लालू को मशगूल देखा है?

बेटी की ओर से शेयर किए एक फोटो में ऐसा भी था, जिसमें वह सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे थे।

Credit: RohiniAcharya2

बेटी ने फोटोज के साथ लिखी यह बात

बेटी ने ट्वीट में लिखा- बड़े नसीब वाले होते हैं वो लोग, पिता का प्यार और मां का दुलार पा लेते हैं जो लोग...।

Credit: RohiniAcharya2

Thanks For Reading!

Next: देश को मिली चौथी वंदे भारत ट्रेन, PM ने दिखाई हरी झंडी