Sep 21, 2023
Credit: NASA
ये अपने पीछे एक नहीं बल्कि दो पूंछ छोड़ता हुआ नजर आया है।
गैलेक्सी का यह निशान अत्यधिक गर्म गैस से बना है जिसका पता (X-rays) (blue) में चंद्रा (Chandra) ने लगाया है।
इस तस्वीर में नजर आने वाला लाल का पता ESO के वैरी लार्ज टेलीस्कोप (Very Large Telescope) ने लगाया गया है जो दरअसल हाइड्रोजन परमाणु है।
नासा के हबल टेलीस्कोप से ऑप्टिकल और इन्फ्रारेड डेटा भी इस तस्वीर (नारंगी और सियान) में जोड़ा गया है।
इससे पहले नासा ने अंतरिक्ष में एक नई Pinwheel गैलेक्सी का तस्वीर दिखाकर हलचल मचाई थी।
बता दें कि इसी तरह कुछ साल पहले ब्रह्मांड में भगवान का हाथ भी नजर आया था जिसने दुनिया को हैरान किया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स