Dec 21, 2022
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल को कभी लगता था कि बीजेपी की ओर से सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री बनेंगे।
Credit: IANS
डोभाल यह भी मानते थे कि एलके आडवाणी कश्मीर की समस्या का हल निकालने में देश की मदद कर सकते हैं।
Credit: IANS
रोचक बात है कि एनएसए तब टॉप अफसरों को उनसे भेंट करने की सलाह भी देते थे, जबकि आडवाणी भी उन्हें खासा पसंद करते थे।
Credit: IANS
आडवाणी ऐसा मानते थे कि डोभाल हिंदुस्तान के जबरदस्त जासूस हैं। यही वजह थी कि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते भी रहे।
Credit: IANS
ये सारी बातें रॉ के पूर्व हेड एएस दुलत ने 'दि वायर' को बताईं। उनके मुताबिक, अजित में पावर को भांप लेने की क्षमता थी।
Credit: IANS
वह बताते हैं कि डोभाल सिर्फ साल 2014 का इंतजार कर रहे थे। वह मानकर चलते थे कि बीजेपी की ओर से आडवाणी पीएम बन जाएं।
Credit: IANS
दुलत जब पीएमओ में थे तब डोभाल अक्सर उन्हें एलके आडवाणी से मिलने के लिए कहते थे। हालांकि, दुलत तब वाजपेयी के पक्ष में थे।
Credit: IANS
Thanks For Reading!
Find out More