Dec 21, 2022

मोदी के 'टास्कमास्टर' को कभी आडवाणी के PM बनने की थी आस

Medha Chawla

"बीजेपी की ओर से आडवाणी..."

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल को कभी लगता था कि बीजेपी की ओर से सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री बनेंगे।

Credit: IANS

कश्मीर मुद्दे पर LK से थी बड़ी उम्मीद

डोभाल यह भी मानते थे कि एलके आडवाणी कश्मीर की समस्या का हल निकालने में देश की मदद कर सकते हैं।

Credit: IANS

दूसरों को देते थे सलाह- आडवाणी से मिलें

रोचक बात है कि एनएसए तब टॉप अफसरों को उनसे भेंट करने की सलाह भी देते थे, जबकि आडवाणी भी उन्हें खासा पसंद करते थे।

Credit: IANS

यूं ही देश के जेम्स बॉन्ड नहीं कहलाते डोभाल

आडवाणी ऐसा मानते थे कि डोभाल हिंदुस्तान के जबरदस्त जासूस हैं। यही वजह थी कि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते भी रहे।

Credit: IANS

ताकत सूंघ लेने की क्षमता रखते हैं मोदी के 'टास्कमास्टर'

ये सारी बातें रॉ के पूर्व हेड एएस दुलत ने 'दि वायर' को बताईं। उनके मुताबिक, अजित में पावर को भांप लेने की क्षमता थी।

Credit: IANS

2014 का वेट कर रहे थे डोभाल

वह बताते हैं कि डोभाल सिर्फ साल 2014 का इंतजार कर रहे थे। वह मानकर चलते थे कि बीजेपी की ओर से आडवाणी पीएम बन जाएं।

Credit: IANS

असल में किसके पक्ष में थेदुलत?

दुलत जब पीएमओ में थे तब डोभाल अक्सर उन्हें एलके आडवाणी से मिलने के लिए कहते थे। हालांकि, दुलत तब वाजपेयी के पक्ष में थे।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: बिहार का वह देसी जुगाड़, जिससे शराब बन रही है जहर!