Dec 25, 2022
By: प्रशांत श्रीवास्तवपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी खाने के बेहद शौकीन रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें गोल गप्पे, चाट, खीर, इटैलियन रिसोतो पसंद था। क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार वह ज्यादातर शाकाहारी खाना पसंद करते थे।
एचटी की रिपोर्ट में इंदिरा गांधी की जीवनी में लेखिका पुपुल जयकर के हवाले से लिखा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कावियर (Caviar) बेहद पसंद था। जो एक खास तरह के मछली के अंडे होते हैं।
क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार इंदिरा गांधी खास तौर से उस समय बेहद खाने-पीने का ध्यान देती थीं, जब विदेशी मेहमान मौजूद रहते थे। शेफ के अनुसार उस समय देश की इज्जत की बात होती थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजराती खाना बेहद पंसद है, और वह खिचड़ी का कई बार जिक्र कर चुके हैं।
बीते दिनों सांसदों के लिए मिलेट लंच रखा गया था। जिसमें रागी डोसा, रागी रोटी, ऊंचेल चटनी (लहसुन, सूखे नारियल और मूंगफली की), कालू हली (मिक्स सब्जियों की करी) परोसी गई थी।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू को तंदूरी चिकन काफी पसंद था। हालांकि वह अधिकतर शाकाहारी और कम मसाले और मिर्च वाला खाना पसंद करते थे।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शाकाहारी खान पसंद है। वह चपाती, दाल , दही आदि खाने में पसंद करते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स