दिल्ली से ग्वालियर बहादुरा स्वीट्स​ के लड्डू खाने जाते थे अटल बिहारी वाजपेयी​

Dec 25, 2022

By: शिशुपाल कुमार

ग्वालियर की शान

ग्वालियर में मौजूद बहादुरा स्वीट्स के लड्डू काफी मशहूर हैं। अटल जी इस मिठाई दिवाने थे।

Credit: bahadura-sweets-official

दिल्ली से आ जाते ग्वालियर

अटल बिहारी बाजपेयी को बहादुरा के लड्डू इतने अच्छे लगते थे कि कभी-कभी वो दिल्ली से विशेषतौर पर लड्डू खाने बहादुरा स्वीट्स पर आते थे।

Credit: BJP

लगभग 90 साल पुरानी दुकान

बहादुरा स्वीट्स लगभग 90 साल पुरानी है। यहां आज भी पुराने तरीकों से ही लड्डू बनाया जाता है। दुकान भी पुराना ही है।

Credit: patnaikamit

कोई तस्वीर नहीं

मशहूर होने के बावजूद दुकान पर अटल बिहारी वाजपेयी या बड़े नेताओं की कोई तस्वीर नहीं लगी है।

Credit: BCCL

बूंदी के लड्डू

बहादुरा स्वीट्स के बूंदी के लड्डू आज भी काफी फेमस हैं, लोग दूर-दूर से इसे खाने के लिए आते हैं।

Credit: patnaikamit

मित्र मंडली के साथ आते थे अटल जी

दुकानदार बताते हैं कि अटल जी खाने के काफी शौकीन थे। यहां वो अपनी मित्र मंडली के साथ बैठा करते थे और कम से कम ढाई सौ ग्राम लड्डू जरूर खाते थे।

Credit: BJP

बिगड़ा मूड ठीक कर देता

कहा जाता है कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी का मूड ठीक नहीं है तो बहादुरा का लड्डू ही लोगों के काम आता था। ये लड्डू सामने आते ही अटल जी का सार मूड ठीक हो जाता था।

Credit: BJP

हो जाता काम

ग्वालियर के लोगों को पता था कि अटल जी को बहादुरा के बूंदी के लड्डू काफी पसंद हैं। इसलिए जब भी कोई मिलने आता तो वहां का लड्डू जरूर लाता।

Credit: BJP

आज है अटल जी की जयंती

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज ही के दिन 25 December 1924 को हुआ था। आज उनकी जयंती है और पूरा देश अपने प्रिय नेता को याद कर रहा है।

Credit: BJP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अचानक दिल का दौरा, कहीं कोविड से रिश्ता तो नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें