Dec 11, 2022

टिकट खरीद मेट्रो में PM मोदी ने किया सफर, गोद में बच्चा भी खिलाया!

Medha Chawla

ट्रेन के लोको पायलट से भी मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (11 दिसंबर, 2022) को महाराष्ट्र में थे। उन्होंने इस दौरान वंदे भारत ट्रेन (नागपुर-बिलासपुर) को हरी झंडी दिखाई।

Credit: narendramodi

मोदी ने जानी यात्रियों के मन की बात

पीएम इसके बाद ट्रेन में गए और उन्होंने इस दौरान यात्रियों से बात की। कहा जा रहा है कि इस ट्रेन से कनेक्टिविटी और अच्छी हो जाएगी।

Credit: narendramodi

मेट्रो में मोदीः गोद में खिलाया बच्चा!

प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन भी किया। टिकट खरीदकर सवारी की और इस दौरान एक यात्री के बच्चे को गोद में लिया।

Credit: narendramodi

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए फोटो

मेट्रो के रेल सफर में लोगों से बातचीत के दौरान वाले फोटो पीएम ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर भी किए।

Credit: narendramodi

जब सामने आया 'छोटा', तो पीएम ने दिखाया 'बड़ा दिल'!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मेट्रो रेल में सफर कर रहे थे, तब उनसे मिलने एक छोटे कद का व्यक्ति आया, जिससे वह बड़े ही प्रेम और गर्मजोशी के साथ मिले।

Credit: narendramodi

छात्रों से भी हुई पीएम की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन के भीतर कुछ युवाओं और स्टूडेंट्स से भी मुलाकात की और ध्यान से उन्हें सुना।

Credit: narendramodi

ढोल पर भी पीएम ने आजमाया हाथ

नागपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी के बाद कार्यक्रम में कलाकारों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, जहां उन्होंने पारंपरिक ढोल भी बजाया।

Credit: narendramodi

Thanks For Reading!

Next: मरे हुए लोगों से होगी बात,ये भविष्यवाणियां कर देंगी हैरान