Dec 11, 2022

BY: प्रशांत श्रीवास्तव

मरे हुए लोगों से होगी बात,ये भविष्यवाणियां कर देंगी हैरान

वर्चुअल रिएल्टी से होगा संभव

फ्यूचरिस्ट रे कुर्जवील ने इस बात का दावा है कि AI उस स्थिति में पहुंचने के करीब है, जहां पर मर चुके लोगों से बातचीत करना संभव होगा।

Credit: Pixabay

आंख से ओपेन कर सकेंगे ई-मेल

दुनिया की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां ऐसे कॉन्टैक्ट लेंस बनाने में जुटी हुई हैं, जिसे पहन कर बिना उंगलियों के ई-मेल से लेकर दूसरी वेबसाइट चलाई जा सकेगी।

Credit: Pixabay

ट्रांसपैरेंट होंगे हवाई जहाज

वह दिन दूर नही है जब हवाई जहाज ट्रांसपैरेंट होंगे। यानी सीट पर बैठकर आप आकाश को देख सकेंगे। फ्रांस और यू.के . कंपनियां इसके लिए खास कैमरे बनाने में जुटी हुई हैं।

Credit: iStock

ऊंची इमारतों पर खेती

दुनिया की आबादी 8 अरब हो चुकी है और आने वाले समय में भी यह बढ़ने वाली है। ऐसे में खेती के लिए ऊंची इमारतों का इस्तेमाल होगा और वर्टिकल खेत बनाए जाएंगे।

Credit: Pixabay

दूसरे ग्रह पर भी जीवन !

वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे ग्रह पर जीवन संभव होगा और अगले 50 साल में मंगल ग्रह पर कॉलोनी बनाई जा सकेगी।

Credit: Pixabay

लैब में बनेंगे दिल

अगले 50 साल में ऐसा संभव हो सकता है कि लैब में बने दिल का ट्रांसप्लांट किया जा सके।

Credit: Pixabay

कैप्सूल बताएगी बीमारी

वैज्ञानिक उस तकनीकी को विकसित करने में जुटे हुए हैं, जब एक कैप्सूल के लिए बीमारी का पता चल सकेगा।

Credit: iStock

फ्रिज बताएगा खत्म हो गया सामान

आने वाले समय में इस तरह के स्मार्ट फ्रिज होंगे, जो सामान खत्म होने पर अलर्ट करेंगे।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रामग्राम से गोरखपुर तक, ऐसा है अपना शहर

ऐसी और स्टोरीज देखें