Feb 28, 2024
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की इस वक्त खासी चर्चा है, जो फिलहाल 1380 किलोमीटर लम्बाई वाला बन रहा है
Credit: Facebook
बता दें कि Mumbai Pune Expressway देश का सबसे पुराना एक्सप्रेस है जिसे यशवंतराव चव्हाण एक्सप्रेसवे नाम दिया गया है
Credit: Facebook
भारत का पहला 6- लेन चौड़ा कंक्रीट, एक्सेस कंट्रोल्डटोल एक्सप्रेसवे है जो हाईस्पीड व्हीकल के लिए है, यह देश की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है
Credit: Facebook
ये रायगढ़-नवी मुंबई-मुंब ,महाराष्ट्र राज्य की राजधानी और भारत की वित्तीय राजधानी, पुणे,महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और शैक्षिक राजधानी को कनेक्ट करता है
Credit: Facebook
एक्सप्रेसवे रायगढ़ जिले के नवी मुंबई के कलंबोली से शुरू होता है और पुणे के किवाले पर समाप्त होता है
Credit: Facebook
पैदल, दोपहिया , तिपहिया और ट्रैक्टरों को अनुमति नहीं है, वहीं एक्सप्रेसवे पर वाहनों के रुकने पर भी रोक है
Credit: Facebook
94.5 किमी की दूरी में फैला है ये 6 लेन मुंबई -पुणे एक्सप्रेसवे मुंबई से पुणे तक केवल 2 घंटे की ड्राइव में पहुंचा देता है
Credit: Facebook
पांच इंटरचेंज हैं ये हैं- कोन (शेडुंग), चौक, खालापुर, कुसगांव और तालेगांव वहीं एक्सप्रेसवे में दो कैरिजवे हैं
Credit: Facebook
मुंबई को पुणे से कनेक्ट करने वाले एक्सप्रेसवे पर करीब 1630 करोड़ रुपये में तैयार हुआ था
Credit: Facebook
Thanks For Reading!