नग्न होकर दरबार में जाता था ये मुगल बादशाह

Amit Mandal

Jul 4, 2023

जहांदार के अनोखे कारनामे

बादशाह जहांदार शाह अनोखे कारनामे के लिए चर्चित रहा था।

Credit: Social-Media

कितना पढ़ा लिखा था अकबर

जहांदार बना सुल्तान

साल 1712 में बहादुर शाह (प्रथम) के निधन के बाद उनके बेटों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। फिर जहांदार शाह मुगल सल्तनत की गद्दी पर बैठा।

Credit: Social-Media

अय्याश और रंगीनमिजाज

जहांदार शाह अपनी अय्याशियों और रंगीन-मिजाजी के लिए बदनाम था।

Credit: Social-Media

लाल कुंवर के वश में हुआ

गद्दी संभालते ही वह कनीज लाल कुंवर के वश में आ गया और उसे ही सत्ता सौंप दी।

Credit: Social-Media

बेहद सुंदर थी लाल कुंवर

लाल कुंवर, जहांदार शाह से उम्र में लगभग दोगुनी थी और अपनी खूबसूरती और नृत्य के लिए मशहूर थी।

Credit: Social-Media

अपने रिश्तेदारों को दी नौकरी

लाल कुंवर ने एक-एक कर सभी प्रमुख पदों पर अपने रिश्तेदारों को नियुक्त करवा दिया।

Credit: Social-Media

नंगे होकर जाने लगा दरबार

जहांदार शाह के काम निराले थे, कभी वह पूरी तरह नंगे होकर दरबार में जाने लगा।

Credit: Social-Media

महिलाओं के कपड़े भी पहने

कभी महिलाओं के कपड़े पहनकर दरबार लगाने लगा।

Credit: Social-Media

लंपट पड़ा नाम

इन्हीं हरकतों की वजह से जहांदार शाह का नाम लंपट पड़ गया था।

Credit: Social-Media

9 महीने बाद हुआ कत्ल

जहांदार सिर्फ 9 महीने गद्दी पर रहा, फिर बेरहमी से मारा गया था।

Credit: Social-Media

फर्रुखसियर ने हत्या की

कहते हैं फर्रुखसियर ने उसकी हत्या की थी और सत्ता हथिया ली थी।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं किन्नरों के देवता अरावन, क्यों करते हैं एक दिन की शादी

ऐसी और स्टोरीज देखें