Jul 4, 2023
बादशाह जहांदार शाह अनोखे कारनामे के लिए चर्चित रहा था।
Credit: Social-Media
साल 1712 में बहादुर शाह (प्रथम) के निधन के बाद उनके बेटों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। फिर जहांदार शाह मुगल सल्तनत की गद्दी पर बैठा।
Credit: Social-Media
जहांदार शाह अपनी अय्याशियों और रंगीन-मिजाजी के लिए बदनाम था।
Credit: Social-Media
गद्दी संभालते ही वह कनीज लाल कुंवर के वश में आ गया और उसे ही सत्ता सौंप दी।
Credit: Social-Media
लाल कुंवर, जहांदार शाह से उम्र में लगभग दोगुनी थी और अपनी खूबसूरती और नृत्य के लिए मशहूर थी।
Credit: Social-Media
लाल कुंवर ने एक-एक कर सभी प्रमुख पदों पर अपने रिश्तेदारों को नियुक्त करवा दिया।
Credit: Social-Media
जहांदार शाह के काम निराले थे, कभी वह पूरी तरह नंगे होकर दरबार में जाने लगा।
Credit: Social-Media
कभी महिलाओं के कपड़े पहनकर दरबार लगाने लगा।
Credit: Social-Media
इन्हीं हरकतों की वजह से जहांदार शाह का नाम लंपट पड़ गया था।
Credit: Social-Media
जहांदार सिर्फ 9 महीने गद्दी पर रहा, फिर बेरहमी से मारा गया था।
Credit: Social-Media
कहते हैं फर्रुखसियर ने उसकी हत्या की थी और सत्ता हथिया ली थी।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स