कौन हैं किन्नरों के देवता अरावन, अर्जुन से है खास रिश्ता

Amit Mandal

Jul 3, 2023

अरावन हैं देवता

देशभर में जितने भी किन्नर है उन सभी के देवता अरावन हैं।

Credit: social-media

अर्जुन को देख उलूपी मोहित हुई

इंद्रप्रस्थ छोड़कर तीर्थ भ्रमण पर हरिद्वार गए अर्जुन को देख नागराज कौरव्‍य की पुत्री नागकन्या उलूपी उन पर मोहित हो गई थी।

Credit: social-media

नागलोक में हुई शादी

वह अर्जुन को खींचकर अपने नागलोक में ले गई और अर्जुन को उससे शादी करनी पड़ी, इन्हीं से अरावन पैदा हुआ था।

Credit: social-media

अर्जुन का था पुत्र

इरावन अर्जुन का पुत्र था जिसका जन्म विशेषकाल परिस्थिति में हुआ था।

Credit: social-media

महाभारत के युद्ध में मौत

मान्यता है कि इसी दिन अरावन की महाभारत के युद्ध में मौत हो गई थी।

Credit: social-media

अरावन हैं किन्नरों के देवता

इसी अरावन को किन्नर अपना देवता मानते हैं

Credit: social-media

कवागम में जमा होते हैं किन्नर

इसकी याद में हजारों किन्नर तमिलनाडु के कूवागम गांव में जमा होते हैं।

Credit: social-media

सज-धजकर अरावन से शादी

साल में एक दिन ऐसा भी आता जब किन्नर सज-धजकर अरावन से शादी करते हैं।

Credit: social-media

दुल्हन बनती हैं किन्नर

हजारों किन्नर अरावन की दुल्हन के रूप में शादी समारोह में शिरकत करती हैं और मंदिर के पुजारी ने उनकी गर्दन में कलावा बंधवाती हैं।

Credit: social-media

अगले दिन शादी खत्म

अगले दिन अरावन देवता की मौत के साथ ही उनका वैवाहिक जीवन खत्म हो जाता है।

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया का सबसे खतरनाक तोप है धनुष, चीन-पाकिस्तान के बंकर को पल भर में देगा उड़ा

ऐसी और स्टोरीज देखें