Jul 31, 2023

अंतरिक्ष में कितना है मलबा, इसरो ने ढूंढ निकाला कचरे का हल

Alok Rao

अंतरिक्ष में घूमते रहते हैं

अंतरिक्ष मलबा उन कृत्रिम वस्तुओं को कहते हैं जिसका अब स्पेस में कोई इस्तेमाल नहीं बचा है। पुराने उपग्रह एवं रॉकेट के अवशेष पृथ्वी की कक्षा में गुरुत्वाकर्षण की वजह से घूमते रहते हैं।

Credit: BCCL

Check Breaking News

एक-दूसरे से टकराते रहते हैं

ये एक-दूसरे से टकराते रहते हैं। पृथ्वी की कक्षा में भेजे जाने वाले उपग्रह वहीं नष्ट हो जाते हैं और छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में पृथ्वी की कक्षा में घूमते रहते हैं।

Credit: BCCL

एक मलबा धरती पर गिरता है

नासा के अनुमान के मुताबिक अंतरिक्ष से रोजाना करीब एक मलबा पृथ्वी पर गिरता है। ये मलबा या तो धरती पर गिरता है या वातारवरण में प्रवेश के साथ जल जाता है।

Credit: BCCL

नुकसान कर सकते हैं मलबे

ये मलबे हमारे वायुमंडल के लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं। यदि कोई बड़ा टुकड़ा पूरी तरह नष्ट हुए बिना हमारे वायुमंडल में प्रवेश कर जाए तो यह बड़ा नुकसान कर सकता है।

Credit: BCCL

​2,000 उपग्रह परिक्रमा कर रहे

रिपोर्टों के मुताबिक अंतरिक्ष में इस समय करीब 2,000 उपग्रह पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं। जबकि 3000 उपग्रह ऐसे हैं जो निष्क्रिय हैं और गंदगी फैला रहे हैं।

Credit: BCCL

अंतरिक्ष में कबाड़ के 34,000 टुकड़े ​

अंतरिक्ष में कबाड़ के रीब 34,000 टुकड़े हैं जो आकार में 10 सेंटीमीटर से बड़े हैं। लाखों में ऐसे छोटे टुकड़े भी हैं विनाशकारी साबित हो सकते हैं।

Credit: BCCL

​पीएसएलवी-सी56 राकेट का प्रक्षेपण

इसरो ने रविवार सुबह सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के डीएसएसएआर उपग्रह सहित सात उपग्रहों के साथ अपने पीएसएलवी-सी56 राकेट का प्रक्षेपण किया।

Credit: BCCL

कचरा कम होने में मदद मिलेगी

अंतरिक्ष में बढ़ते कचरे का इसरो ने समाधान खोज निकाला है। दरअसल, राकेट के चौथे चरण को 300 किलोमीटर की निचली कक्षा में लाने के प्रयोग में सफलता मिली। इससे कचरा कम होने में मदद मिलेगी।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ये नदिया उफान पर आई, अपने साथ तबाही लाई