Jul 12, 2023

दिल्ली में मकान, विदेशों में बैंक खाते, जानें कितने अमीर हैं एस जयशंकर

Alok Rao

संपत्ति 30 फीसदी बढ़ी

विदेश मंत्री एस जयशंकर की संपत्ति के बारे में जानकारी सामने आई है। बीते चार सालों में विदेश मंत्री और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 29.4 फीसदी बढ़ी है।

Credit: PTI

दिल्ली में नया मकान खरीदा

विदेश मंत्री बीते चार सालों से राज्यसभा के सदस्य हैं। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली के वसंत विहार में एक मकान खरीदा है। यह जानकारी उनके हलफनामे के जरिए सामने आई है।

Credit: PTI

दिल्ली में दो संपत्तियां

गत सोमवार को जयशंकर ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। अपने हलफनामे में विदेश मंत्री ने बताया है कि दिल्ली में एक नए मकान सहित उनकी दो संपत्तियां हैं।

Credit: PTI

शिमला में एक कृषि भूमि

जयशंकर के पास जो संपत्तियां हैं उनकी कीमत 20.09 करोड़ रुपए हैं। हलफनामे के मुताबिक शिमला में 1.5 एकड़ की एक कृषि भूमि भी उनके नाम है।

Credit: PTI

2019 के हलफनामे में कम थी संपत्ति

साल 2019 में जयशंकर ने जो अपना हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक उनके पास 15.52 करोड़ रुपए मूल्य की निजी संपत्ति थी।

Credit: PTI

जयशंकर की पत्नी भी काम करती हैं

जयशंकर का कहना है कि उनकी पत्नी कोयोको सोमेकावा जयशंकर जो कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कंसलटेंट के तौर पर काम करती हैं।

Credit: PTI

वेतन, किराया है आय का जरिया

विदेश मंत्री ने कहा है कि उनकी आय का मुख्य जरिया वेतन और किराए से मिलने वाली रकम है। उनकी पत्नी पर 1.12 लाख रुपए का जीएसटी भी बकाया है।

Credit: PTI

विदेश में हैं बैंक खाते

अचल संपत्तियों के अलावा जयशंकर के पास आभूषण हैं और सिंगापुर, टोक्यो और वाशिंगटन के बैंक खातों में पैसे जमा हैं। इन खातों की रकम में भी इजाफा हुआ है।

Credit: PTI

टोक्यो में भी है पत्नी का खाता

हालांकि, इनकी पत्नी के विदेशी खातों में कमी आई है। पहले यह रकम 29.12 लाख रुपए थी जो कि 2023 में घटकर 24.46 लाख रुपए हो गई। जयशंकर की पत्नी के बैंक खाते वाशिंगटन डीसी और टोक्यो में हैं।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: भगवान बुद्ध ने क्यों दे दी थी अपने भक्तों को मांस खाने की इजाजत?