Nov 16, 2023

टनल में फंसे 40 श्रमिकों को जीवनदान देगा 'बाहुबली' ऑगर, हैरान कर देगा वजन

Alok Rao

मलबे में ड्रिलिंग जारी

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों बाहर निकालने के लिए मलबे में ड्रिलिंग की जा रही है।

Credit: AP

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

दिल्ली से आई मशीन

मलबे में ड्रिलिंग के लिए खास तौर से दिल्ली से भारी ऑगर मशीन मंगाई गई।

Credit: AP

हरक्यूलिस विमान लेकर आए मशीन

भारतीय वायुसेना के हरक्यूलिस विमानों ने इस ऑगर मशीन के दो हिस्सों को चिन्यालीसौड़ हवाई अडडे पर पहुंचाया।

Credit: AP

25 टन है ऑगर मशीन का वजन

सुरंग में अभी जिस ऑगर मशीन से खुदाई हो रही है वह काफी भारी भरकम है। इसका वजन 25 टन है।

Credit: AP

एक घंटे में 4-5 मीटर खुदाई

इस ऑगर मशीन की भेदन क्षमता बहुत ज्यादा है। इससे एक घंटे में चार—पांच मीटर तक भेदा जा सकता है।

Credit: AP

80 घंटे से ज्यादा हो गए

सिलक्यारा सुरंग में बीते 80 घंटों से मजदूर फंसे हैं। मंगलवार रात हुए भूस्खलन की वजह से काम रोकना पड़ा था।

Credit: AP

परियोजना के तहत सुरंग

इस सुरंग का निर्माण चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत किया जा रहा है।

Credit: AP

​30 मीटर का हिस्सा ढहा

निर्माणाधीन सुरंग का सिलक्यारा की ओर से मुहाने से 270 मीटर अंदर करीब 30 मीटर का हिस्सा ढह गया।

Credit: AP

युद्ध स्तर पर बचाव अभियान

श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्वस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: दुबई एयर शो में ध्रुव और तेजस ने दिखाए जलवे, कायल हुई दुनिया

Find out More