अब कहां हैं भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा

शिशुपाल कुमार

Jul 22, 2023

पहले भारतीय अंतरिक्ष

3 अप्रैल 1984 को राकेश शर्मा अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे।

Credit: wikimedia-commons

Breaking News

वायुसेना में पायलट

949 में पंजाब के में जन्मे राकेश शर्मा ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पायलट के रूप में भाग लिया था

Credit: wikimedia-commons

भारतीय-रूसी अंतरिक्ष अभियान

1982 में भारतीय-रूसी अंतरिक्ष अभियान में राकेश शर्मा ने खुद शामिल होने का फैसला किया था

Credit: wikimedia-commons

दो सोवियत अंतरिक्ष यात्री थे साथ

राकेश शर्मा ने दो सोवियत यात्रियों के साथ अंतरिक्ष में सात दिन 21 घंटे और 40 मिनट गुजारे थे

Credit: BCCL

वापस वायुसेना में

अंतरिक्ष से लौटने के बाद वह एक बार फिर वायुसेना के अपने कामकाज में लग गए

Credit: Indian-air-force

अशोक चक्र से सम्मानित

फिर 1987 में राकेश शर्मा बतौर विंग कमांडर वायुसेना से रिटायर हुए, भारत सरकार ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया है

Credit: wikipedia

अब कहां है राकेश शर्मा

भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण अध्याय लिखने वाले राकेश शर्मा आज कहां हैं इसकी बहुत कम लोगों को जानकारी है

Credit: CSIR_NIScPR

लोग अनजान

अधिकतर लोग इस बात से अनजान हैं कि राकेश शर्मा जीवित हैं।

Credit: wikimedia-commons

जी रहे गुमनाम जिंदगी

राकेश शर्मा चकाचौंध से दूर तमिलनाडु के कुन्नूर में अपनी पत्नी मधु बिना किसी पब्लिसिटी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं

Credit: CSIR_NIScPR

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है देश का सबसे अमीर विधायक? टॉप-3 में दो कांग्रेस और एक निर्दलीय नेता

ऐसी और स्टोरीज देखें