जब इंदिरा गांधी को इस डकैत ने 'डराया-धमकाया', जानिए फिर क्या हुआ
Ayush Sinha
Sep 3, 2023
गैंगस्टर अनिल दुजाना की वजह से इन दिनों दादरी का दुजाना गांव काफी सुर्खियों में रहता है।
Credit: BCCL
एक वक्त था जब इसी गांव के रहने वाले एक गैंगस्टर की पूरे पश्चिमी यूपी में तूती बोलती थी।
Credit: BCCL
सुंदर दुजाना उर्फ सुंदर डाकू के नाम से मशहूर ये अपराधी पहले भारतीय सेना में एक सिपाही था।
Credit: BCCL
फौज की नौकरी करते-करते सुंदर दुजाना एक विवाद के बाद से जुर्म के रास्ते पर निकल पड़ा।
Credit: BCCL
बताया जाता है कि अपने ही गांव के कुछ लोगों से उसकी लड़ाई हुई और सुंदर ने हथियार उठा लिया।
Credit: BCCL
कहा जाता है कि सुंदर डाकू की दिल्ली में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाकात हुई।
Credit: BCCL
सुंदर दुजाना ने इंदिरा गांधी से तरीके से पेश आने की बजाय उन्हें ही धमकी दे डाली।
Credit: BCCL
सुंदर डाकू पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। कहते हैं, इंदिरा को धमकी दी जो मौत की वजह बनी।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जब लालू के चेले बने राहुल, मस्ती के साथ मटन में लगा सियासी मसाला!
ऐसी और स्टोरीज देखें