Sep 3, 2023

जब लालू के चेले बने राहुल, मस्ती के साथ मटन में लगा सियासी मसाला!

अभिषेक गुप्ता

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी फूड लवर हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हाल ही में वह लालू यादव के घर पहुंचे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वहां उन्होंने चंपारण मटन बनाना सीखा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चूंकि, लालू कुकिंग में चैंपियन माने जाते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने राहुल को इस दौरान गाइड किया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लालू ने गांधी को सिखाया कि वह मटन कैसे बनाते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लालू की बेटी मीसा भी मदद कर रही थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यूं कहिए कि तीनों ने मिलकर मटन पकाया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जितनी देर मटन बना उस दौरान बातें भी हुईं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लालू ने गांधी के लिए बिहार से मटन मंगाया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

​बाद में उन सबने साथ में बैठकर उसे खाया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लालू ने मटन बनाना छठी-सातवीं क्लास में सीखा था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

खाने के बाद राहुल ने सबके साथ फोटो खिंचाए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लालू बोले- हम इस में (मटन) सब कुछ मिला देते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इसरो चीफ को मिला यादगार गिफ्ट, बच्चे ने जीत लिया एस सोमनाथ का दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें