पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 50 हजार सैनिक तैनात हैं
चीन द्वारा घुसपैठ का प्रयास करने के बाद करीब दो साल से सेना वहां तैनात है
ये अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों व अन्य साजो सामान से लैस हैं उन्हें और मजबूत किया जा रहा है
इन जवानों के लिए पीने की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सेना ने बड़ा कदम उठाया है
जिससे वहां तैनात जवानों के पेयजल की जरूरत पूरी हो सके और वो खासे मुस्तैद रह सकें
दौलत बेग ओल्डी (DBO) जैसी अग्रिम चौकियों के पास भी बनाए जा रहे हैं 'तालाब'
ठंड के दिनों में कई बार यहां तापमान शून्य से 40 डिग्री नीचे भी चला जाता है
बेहद ठंड की वजह से जवानों को ताजा पानी और भोजन उपलब्ध कराना बड़ा काम है
सेना ने भयंकर सर्दी में जवानों के रहने के लिए पोर्टेबल घर का भी निर्माण किया है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स