शिशुपाल कुमार
Nov 20, 2023
हाल के दिनों में भारत सबसे ज्यादा अपने चंद्र मिशन और सूर्य मिशन को लेकर चर्चा में रहा, पूरी दुनिया की निगाहें इस ओर लगी थी
Credit: indian-govt
अब एक बड़ी खबर आई है, भारत ने एक बहुत ही खतरनाक मिसाइल का टेस्ट कर लिया है
Credit: indian-govt
इस मिसाइल की टेस्टिंग फरवरी से चल रही थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है
Credit: indian-govt
सबमरीन से लॉन्च होने वाली यह मिसाइल 500 KM तक मार सकती है, मतलब चीन-पाकिस्तान खत्म
Credit: indian-govt
इस मिसाइल SLCM क्रूज मिसाइल है, इसे निर्भय मिसाइल के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है
Credit: indian-govt
इस मिसाइल की गति करीब 864 से 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच है, इसमें 200 से 300 किलोग्राम का वॉरहेड लगाया जा सकता है
Credit: indian-govt
ऐसे में इसे दुश्मन के लिए नष्ट करना नामुमकिन हो जाता है, इसमें दो तरह के वॉरहेड यानी हथियार लगाए जा सकते हैं
Credit: indian-govt
पहला प्रेसिशन-कम-ब्लास्ट, यह स्ट्रैटेजिक टारगेट्स को उड़ा सकता है, दूसरा एयरबर्स्ट जो कमजोर परत वाली चीजों को उड़ा सकता है
Credit: indian-govt
इस सीक्रेट टेस्ट का खुलासा तब हुआ जब दुबई एयर शो में डीआरडीओ ने एक पोस्टर लगाया, तब दुनिया को इस मिसाइल के बारे में पता चला
Credit: indian-govt
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स