Mar 3, 2024
भारत में मेट्रो के सफर आनंद तो आपने खूब लिया होगा, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई क्या हर बड़े शहर में मेट्रो आ रही है
Credit: Canva/Facebook
साल 1984 में पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में शुरू हुई थी और अब देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो (India First Underwater Metro) भी कोलकाता में शुरू होने जा रही है
Credit: Canva/-Social-Media
पहली अंडरवाटर मेट्रो के शुरू होने पर पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा सबसे गहरा अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन बन जायेगा
Credit: Canva/-Social-Media
पहली अंडरवाटर मेट्रो कोलकाता और हावड़ा के बीच हुगली नदी के नीचे बने सुरंग व स्टेशन से होकर गुजरेगी
Credit: Canva/-Social-Media
कोलकाता से हावड़ा अंडरवाटर मेट्रो स्टेशन का पूरा रूट 16.5 KM का है, जिसमें से 10.8 KM का हिस्सा अंडरग्राउंड है
Credit: Canva/-Social-Media
वहीं करीब 5.8 किमी एलिवेटिड रूट है, हुगली नदी के नीचे जाने के लिए 520 मीटर की अंडरग्राउंड मेट्रो सुरंग है, जो हुगली नदी के नीचे अंडरवाटर सुरंगों से जुड़ती है
Credit: Canva/-Social-Media
मेट्रो के सफ़र के लिए बनायीं गयी दो टनल इस ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का स्पेशल पार्ट है जो यात्रियों को एक अलग फील देंगी
Credit: Canva/-Social-Media
सफर के दौरान यात्री लगभग आधा किलोमीटर तक पानी के नीचे से गुजरेंगे जो उनके लिए एक विशेष अनुभव होगा
Credit: Canva/-Social-Media
इस अंडरवाटर मेट्रो के बाद भारत उन देशों की लिस्ट में शाामिल हो गया, जहां मेट्रो ट्रेन पानी के नीचे चलती है
Credit: Canva/-Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स