Jan 13, 2024

धरती घूम रही तो समुद्र का पानी फैलता क्‍यों नहीं

शिशुपाल कुमार

कितनी स्पीड से घूम रही धरती

धरती घूम रही है वो भी 1674 किलो मीटर प्रति घंटे के हिसाब से यानि कि प्लेन से भी तेज इसकी गति है

Credit: canva

IAF का करगिल में कमा्ल

समुद्र का पानी फैलता क्यों नहीं है

इतनी गति होने के बाद भी धरती की स्पीड न तो हमें महसूस होती है और न ही समुद्र का पानी फैलता है

Credit: canva

क्यों नहीं होता महसूस

आखिर क्यो, हमें महसूस नहीं होने को लेकर दावा है कि चूकि धरती की रफ्तार सामान रहती है इसलिए पता नहीं चलता है

Credit: canva

पानी को लेकर थ्योरी

लेकिन पानी को लेकर अलग थ्योरी है, पृथ्वी पर मौजूद पानी के नीचे ना गिरने का कारण है गुरुत्वाकर्षण बल

Credit: canva

गुरुत्वाकर्षण बल

गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से पृथ्वी हर चीज को अपनी ओर आकर्षित करता है

Credit: canva

पृथ्वी का सेंटर प्वाइंट

पृथ्वी का सेंटर प्वाइंट हर सामान को अपने से चिपका कर रखता है

Credit: canva

गुरुत्वाकर्षण कैसे करता है काम

ऐसा नहीं है कि गुरुत्वाकर्षण सिर्फ नीचे की तरफ काम करता है, बल्कि हर सिरे से पृथ्वी की ओर से सामान को आकर्षित करता है

Credit: canva

हर हिस्से में गुरुत्वाकर्षण

ये ही कारण है कि पृथ्वी के हर हिस्से में गुरुत्वाकर्षण काम करता है

Credit: canva

पानी क्यों नहीं फैलता

यही कारण है कि हर चीज जमीन से टिकी रहती है, इसी वजह से पानी भी जमीन से चिपका रहता है

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: सीमा हैदर-सचिन को यू ट्यूब से हो रही अच्छी कमाई, बनाया अपना घर अब खोलेंगे 'मिठाई की दुकान'