Nov 2, 2023
पुरुषों को बाप बनने से रोकेगा ये इंजेक्शन, नहीं पड़ेगी कंडोम की जरूरत
प्रांजुल श्रीवास्तवइंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक प्रयोग किया है, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है।
सात साल तक चले शोध के बाद ICMR ने रिवर्सिल इंजेक्टेबल मेल कांट्रसेप्टिव इंजेक्शन बनाया है।
UP Cabinet Expansionइस इंजेक्शन का क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है और इसे इस्तेमाल के लिए मंजूरी भी मिल गई है।
रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म अंडर गाइडेन्स इंजेक्शन पुरुषों को बाप बनने से रोकता है।
एक बार यह इंजेक्शन लगवाने पर यह 13 साल तक प्रभावी रहेगा और प्रेग्नेंसी रोक सकेगा।
ICMR के शोध के मुताबिक, यह इंजेक्शन प्रग्नेंसी रोकने में 99.02% तक प्रभावशाली है।
इतना ही नहीं RISUG अभी तक के सभी इंजेक्शन में सबसे असरदार है।
ICMR ने दावा किया है कि इस इंजेक्शन के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं।
Thanks For Reading!
Next: भारत की इकलौती नदी, जो पहाड़ से निकलती तो है लेकिन समुद्र में नहीं मिलती
Find out More