Nov 2, 2023
भारत की इकलौती नदी, जो पहाड़ से निकलती तो है लेकिन समुद्र में नहीं मिलती
प्रांजुल श्रीवास्तवहमारे भारत देश में 400 से भी ज्यादा नदियां हैं।
आज की ताजा खबरइन नदियों को देश की जीवन रेखा कहा जाता है। अर्थव्यवस्था में भी इनका खास योगदान है।
भूकंप की वजहआम तौर पर नदियां पहाड़ों से निकलती हैं और लंबा रास्ता तय करते हुए समुद्र में मिल जाती है।
यहां हम ऐसी नदी की बात करेंगे जो पहाड़ से निकलती तो है लेकिन समुद्र में नहीं मिलती।
सुनने में भले ही अजीब हो, लेकिन राजस्थान में एक ऐसी नदी बहती है।
राजस्थान के अजमेर से निकलने वाली 'लूनी नदी' एकमात्र ऐसी नदी है, जो समुद्र में नहीं मिलती।
इस नदी का उद्गम अरावली की पहाड़ियों से होता है और यह कुल 495 किलोमीटर लंबी है।
खास बात यह है कि बाड़मेर तक नदी का पानी मीठा होता है और इसके आगे पानी खारा हो जाता है।
यह नदी बाड़मेर होते हुए गुजरात के कच्छ तक पहुचंती है और वहीं कच्छ के रण में मिल जाती है।
Thanks For Reading!
Next: वो शख्स जिसने दाऊद इब्राहिम को डॉन बना दिया
Find out More