Nov 19, 2022

'मेरी खुशियों की दैनिक खुराक', महरीन और IAS अतहर की फोटो वायरल

किशोर जोशी

अतहर के साथ फोटो में लिखा ये कैप्शन

डॉ. महरीन ने पति अतहर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी खुशियों की दैनिक खुराक'

Credit: Instagram

पेशे से डॉक्टर हैं महरीन

कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन पेशे से डॉक्टर हैं और वर्तमान में दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत हैं

Credit: Instagram

कमिश्नर हैं अतहर

वहीं IAS अतहर श्रीनगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर हैं। अतहर की फोटोज वायरल होते रहती हैं।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर भी हिट है जोड़ी

अतहर आमिर और डॉ. महरीन की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी हिट है और उनकी पोस्ट वायरल होते रहती हैं।

Credit: Instagram

महरीन के करीब 4 लॉख फॉलोअर्स

अतहर आमिर खान की पत्नी डॉ, महरीन काजी को इंस्टाग्राम पर 3 लाख 77 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं

Credit: Instagram

अतहर की दूसरी शादी

IAS अतहर आमिर खान की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) से हुई थी लेकिन रिश्ता ज्यादा नहीं चला।

Credit: Instagram

महरीन एंडोर्स करती हैं कई नामी ब्रांड्स

महरीन एक डॉक्टर होने के साथ- साथ कई नामी ब्रांड्स को सोशल मीडिया पर एंडोर्स करती हैं।

Credit: Instagram

अतहर को मिला है ये तमगा

सबसे हैंडसम IAS कहे जाने वाले अतहर आमिर खान ने 2016 में UPSC Exam पहली बार में पास कर दूसरी रैंक हासिल की थी

Credit: Instagram

अनंतनाग जिले से ताल्लुक रखते हैं अतहर

कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन के देवीपोरा निवासी अतहर आमिर खान के इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े सात फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: कहानी उस विशाल पत्थर की, जो लगा है इंदिरा की समाधि पर