Nov 19, 2022

इंदिरा की समाधि पर क्यों लगा है यह पत्थर

शिशुपाल कुमार

इंदिरा गांधी की इच्छाशक्ति का प्रतिरूप

इंदिरा गांधी की समाधि पर लगा यह पत्थर उनकी इच्छाशक्ति को दर्शाता है। तत्कालीन सरकार ने इंदिरा गांधी के स्मारक को शक्ति स्थल का नाम देते हुए यह आयरन ओर रॉक लगाने का फैसला किया था।

Credit: PTI

दिल्ली में है समाधि

इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही बॉडीगार्डों ने कर दी थी। जिसके बाद दिल्ली में यमुना के किनारे उनका स्मारक शक्ति स्थल के नाम से बनाया गया।

Credit: PTI

ओडिशा से लाया गया चट्टान

सरकार ने जब इंदिरा गांधी के स्मारक को बनाने का फैसला किया तो उसके लिए यह भारी चट्टान ओडिशा से मंगवाया था। इसे लाने में तब काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Credit: PTI

बंद करना पड़ा था यातायात

इस चट्टान का वजन 25 टन है। इसे लाने के लिए तब उस इलाके में तीन घंटे के लिए यातायात को बंद कर दिया गया था, जहां से इस चट्टान को सड़क मार्ग के जरिए स्टेशन तक लाया गया था।

Credit: BCCL

स्पेशल ट्रेन से पहुंचा दिल्ली

इस चट्टान को खदान से निकालने के बाद पहले सड़क मार्ग से और फिर एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लाया गया था।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: यहां लात-घूंसों से होता है दूल्हे का स्वागत