ईमानदार पुलिसवाले का बेटा दाऊद इब्राहिम कैसे बना मुंबई का डॉन, कैसे बनाई D कंपनी

Amit Mandal

Dec 18, 2023

ईमानदार पुलिसकर्मी का बेटा

दाऊद इब्राहीम मुंबई पुलिस के एक ईमानदार सिपाही का बेटा है जो शहर के डोंगरी इलाके में पला बढ़ा और यहीं से अपने अपराध के साम्राज्य की नींव रखी।

Credit: PTI

दाऊद को जहर देने की खबर

हाजी मस्तान गैंग में हुआ शामिल

1980 के दशक में दाऊद मुबंई में अपराध की दुनिया में कदम रखते हुए हाजी मस्तान गैंग ज्वाइन कर ली। कुछ समय बाद ही दाऊद अपने कुछ साथियों के साथ इस गैंग से अलग हो गया।

Credit: Wikipedia

पठान और हाजी गैंग से ली टक्कर

तब दाऊद ने मुट्ठी भर साथियों के दम पर पठान गैंग और हाजी गैंग से टक्कर ली। खास तौर पर वह पठान गैंग पर कहर बनकर टूटा।

Credit: PTI

करीम लाला का था कब्जा

करीम लाला के पठान गैंग से जुड़े ज्यादातर गुर्गे अफगानिस्तान के प्रवासी थे और मुंबई पर अपनी पकड़ नहीं खोना चाहते थे।

Credit: Wikipedia

दाऊद से खौफ खाने लगे लोग

इससे दाऊद और ताकतवर हो गया और मुंबई में लोग दाऊद के नाम से खौफ खाने लगे। उसने पुलिस में भी अपने भेदिये बना लिए।

Credit: PTI

भयानक खूनी गैंगवार

गैंगवार में पठान गैंग ने दाऊद के भाई का कत्ल कर दिया। इसके बाद दाऊद ने पठान गैंग से बदला लेना शुरू किया, इससे मुंबई में भयानक खूनी गैंगवार शुरू हुआ।

Credit: PTI

करीम लाला-हाजी मस्तान हुए कमजोर

करीम लाला और हाजी मस्तान कमजोर पड़ते गए। हाजी राजनीति में जुड़ गया और दाऊद अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह बन गया।

Credit: Wikipedia

1980 में ऐसे बनी डी-कंपनी

1980 के दशक में दाऊद ने संगठित अपराध को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जिसे मीडिया ने डी कंपनी नाम दे दिया।

Credit: PTI

दुबई हो गया फरार

80 के दशक में हत्या के एक मामले में दाऊद की गिरफ्तारी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही वह दुबई फरार हो गया और मुंबई धमाकों के बाद पाकिस्तान भाग गया।

Credit: PTI

कुख्यात हुई डी-कंपनी

दाऊद की डी-कंपनी जबरन उगाही, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी, ड्रग तस्करी में शामिल हो गई। 1992 में मुंबई धमाकों बाद में आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गई।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2500 साल पहले बना था भारत का सबसे पुरान हाईवे, कराता है विदेश की सैर

ऐसी और स्टोरीज देखें