यूपी को जल्दी मिलेगा Ganga Expressway मेरठ से प्रयागराज सफर होगा सुहाना

Ravi Vaish

Mar 2, 2024

​एक्सप्रेसवे के मामले में यूपी बहुत आगे​

देश में एक्सप्रेसवे की बात हो रही है तो बता दें कि यूपी उसमें बहुत आगे है, यहां छह एक्सप्रेसवे संचालित जबकि सात निर्माणाधीन हैं

Credit: Facebook/Canva

​देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे​

उत्तर प्रदेश को गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (Second Longest Expressway of India) मिलने जा रहा है

Credit: Facebook/Canva

​गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 KM​

गंगा एक्सप्रेसवे की प्रस्तावित लंबाई 594 KM है, जो मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के बाद देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा

Credit: Facebook/Canva

​महाकुंभ 2025 से पहले हो जाएगा तैयार​

आगामी महाकुंभ 2025 जो यूपी के प्रयागराज में होगा उससे पहले गंगा एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा

Credit: Facebook/Canva

​मेरठ से शुरू होकर उन्नाव, रायबरेली होते हुए पहुंचेगा प्रयागराज

ये मेरठ से शुरू होकर बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा

Credit: Facebook/Canva

भारत का एक्सप्रेस-वे

​यहां विमान उतर सकेंगे​

रास्ते में शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील के पास 3.50 KM लंबे हवाई पट्टी का भी निर्माण होगा जहां विमान उतर सकेंगे

Credit: Facebook/Canva

​शुरुआत में 6 लेन​

गंगा एक्सप्रेसवे को शुरुआत में 6 लेन वहीं 8 लेन में विस्तार किए जाने का प्रस्ताव है

Credit: Facebook/Canva

​120 किमी प्रति घंटा से वाहन दौड़ेंगे​

गंगा एक्सप्रेसवे को ऐसा डिजाइन किया जा रहा है कि जिससे 120 किमी प्रति घंटा से वाहन दौड़ेंगे

Credit: Facebook/Canva

​12 जिलों के 518 गांवों से होकर निकलेगा​

यूपी को पूरब से पश्चिम तक जोड़ते हुए Ganga Expressway 12 जिलों के 518 गांवों से होकर निकलेगा

Credit: Facebook/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश के ये 7 नेता सबसे ज्यादा पढ़े लिखे, डिग्रियों का लगा दिया ढेर

ऐसी और स्टोरीज देखें