Nov 11, 2022

आधुनिक रॉकेट के निर्माता

शिशुपाल कुमार

डर से कांपते थे अंग्रेज

टीपू सुल्तान के रॉकेटों से अंग्रेज थर-थर कांपते थे। उनकी मौत के बाद अंग्रेज टीपू के रॉकेटों को अपने साथ ले गए थे, ताकि उस पर वो रिसर्च कर सकें।

Credit: iStock

तोपों के भी कायल थे अंग्रेज

टीपू सुल्तान के तोपखाने भी काफी बेहतरीन थे। उनकी तोपें जब अंग्रेजों पर गोले बरसातीं तो ब्रिटिश सैनिक मैदान छोड़कर भाग जाते।

Credit: iStock

तोपों के गोले

टीपू सुल्तान तकनीक के मामले में काफी आगे थे। वो तोपों और रॉकेटों जैसे आधुनिक हथियारों का लगातार विकास करवाते रहे।

Credit: iStock

लगाए थे कई उद्योग

टीपू सुल्तान ने कई प्रमुख उद्योगों को भी अपने राज्य में लगवाया था। इसमें चीनी, नमक, लोहा, तंबाकू, चंदन, चांदी, सोना और कीमती पत्थरों के उद्योग शामिल थे।

Credit: iStock

टीपू सुल्तान का किला

टीपू सुल्तान ने अपनी सेना को यूरोपीय मॉडल के आधार पर तैयार किया था। साथ ही नौसेना का गठन कर 22 युद्धपोतों का निर्माण भी करवाया था।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: डिप्टी CM की वह लव स्टोरी, जहां 'फिजा' ना 'चांद' की हुई ना दुनिया की