Nov 11, 2022
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने मोहब्बत के लिए एक झटके में पत्नी, घर-परिवार, धर्म और कुर्सी को लात मार दी थी।
Credit: BCCL
चंद्रमोहन ने अपनी प्रेमिका अनुराधा बाली से धर्म बदलकर शादी कर ली। अनुराधा फिजां बन गईं। फिजां हाईकोर्ट की वकील थी
Credit: BCCL
शादी के कुछ समय बाद ही चंद्रमोहन ने अनुराधा बाली यानी फिजा को एसएमएस के जरिए तलाक दे दिया था।
Credit: BCCL
चंद्रमोहन द्वारा ऐसा किए जाने से भजनलाल जहां काफी नाराज थे। वहीं फिजा भी चंद्रमोहन के तलाक वाले एसएमस से भड़क गई थी
Credit: BCCL
2009 में चंद्रमोहन के तलाक दिए जाने के बाद फिजा ने उनके खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी जैसे कई मामले दर्ज करवा दिए।
Credit: BCCL
फिजा ने चंद्रमोहन पर हत्या की साजिश का भी आरोप लगाया था। तलाक एपिसोड के करीब तीन साल बाद फिजा की संदिग्ध मौत हुई।
Credit: PTI
फिजा की मौत के बाद घर में उसकी लाश सड़ी-गली हालत में मिली थी। उसके शरीर में एल्युमिनियम फॉस्फेट और अल्कोहल पाया गया था
Credit: BCCL
इस तरह झूठे प्रेम जाल में फंसी अनुराधा बाली के जीवन का बड़ा ही दुखद अंत हो गया।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More