Osho से वाकिफ होंगे, पर क्या जानते हैं इस नाम का मतलब?

Ravi Vaish

May 12, 2024

Osho नाम से दुनिया जानती है​

आचार्य रजनीश जिन्हें ओशो (Osho) नाम से दुनिया जानती है, दुनिया के उन गुरूओं में हैं जो सबसे ज्यादा विवादों में रहे

Credit: social-media_canva

​दुनिया भर में फैले उनके अनुयायी​

दुनिया भर में फैले उनके अनुयायी और प्रशंसक उन्हें प्रेम से 'भगवान श्री रजनीश' बुलाते हैं और उनकी बहुत मान्यता है

Credit: social-media_canva

​ओशो का असली नाम​

बता दें कि ओशो का असली नाम चंद्र मोहन जैन था और वो मध्य प्रदेश के रायसेन शहर में पैदा हुए थे

Credit: social-media_canva

किसी खास धर्म,परंपरा या दार्शनिक विचार धारा

बताते हैं कि ओशो किसी खास धर्म,परंपरा या दार्शनिक विचार धारा का हिस्सा कभी नहीं रहे

Credit: social-media_canva

एक आध्यात्मिक गुरु​

वे एक आध्यात्मिक गुरु थे, तथा भारत व विदेशों में जाकर उन्होंने प्रवचन दिये

Credit: social-media_canva

​अपना नाम ओशो रखा​

1989 में उन्होंने अपना नाम ओशो (Osho) रख लिया

Credit: social-media_canva

​ 'ओशनिक एक्सपीरियंस' ​

ओशो शब्द कवि विलयम जेम्स की एक कविता 'ओशनिक एक्सपीरियंस' के शब्द 'ओशनिक' से लिया गया है

Credit: social-media_canva

​ 'ओशो' का अर्थ है ​

यानी 'ओशो' का अर्थ है वो शख़्स जिसने अपने आपको सागर में विलीन कर लिया हो

Credit: social-media_canva

​ अपनी अंतिम सांस​

ओशो ने अपनी अंतिम सांस 1990 में पुणे में ली, कहते हैं कि ओशो की मौत अभी भी एक रहस्य है

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन...ये है रूट, किराया और खासियतें

ऐसी और स्टोरीज देखें