May 12, 2024

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन...ये है रूट, किराया और खासियतें

Ravi Vaish

​पहली प्राइवेट ट्रेन का संचालन​

भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का संचालन 2022 में किया गया था, ट्रेन 'भारत गौरव' योजना की तहत शुरू हुई

Credit: social-media_canva

​कोयंबटूर से शिरडी तक

ये खास ट्रेन कोयंबटूर से महाराष्ट्र के पवित्र धाम शिरडी तक चली थी, जिसका और विस्तार हो गया है

Credit: social-media_canva

​ट्रेन को चलाने का उद्देश्य​

इस ट्रेन को चलाने का उद्देश्य यात्रियों को भारत की अमूल्य धरोहरों से अवगत कराना है

Credit: social-media_canva

​किराया रूट के हिसाब से​

इसके अलावा कई दर्शनीय स्थलों के लिए यह ट्रेन उपलब्ध है, जिसका किराया रूट के हिसाब से होता है

Credit: social-media_canva

अलग-अलग टैरिफ

इस ट्रेन से यात्रा करते समय अलग-अलग टैरिफ हैं, लोगों के पास ट्रेन टिकट या पैकेज खरीदने का ऑप्शन होता है

Credit: social-media_canva

​इस ट्रेन में करीब 20 कोच है​

इस ट्रेन में करीब 20 कोच है जिसमें फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड श्रेणी की एसी कोच के साथ स्लीपर कोच भी हैं

Credit: social-media_canva

​खाने-पीने के लिए विशेष पेंट्री कार​

इस ट्रेन के अंदर कॉमन रूम में CCTV कैमरे लगे हैं साथ ही इस ट्रेन में खाने-पीने के लिए विशेष पेंट्री कार भी है

Credit: social-media_canva

​देश की संस्कृति की झलक​

देश की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए इस ट्रेन के बाहर तरह-तरह की चित्रकारी की गई है

Credit: social-media_canva

​ट्रेन में डॉक्टर और निजी सुरक्षा गार्ड​

इस ट्रेन में कैप्टन, एक डॉक्टर, निजी सुरक्षा गार्ड और रेलवे पुलिस बल के सदस्य होते हैं

Credit: social-media_canva

​भक्ति गीत, आध्यात्मिक कहानियाँ​

धूम्रपान-मुक्त कोचों में स्पीकर होता है जिसमें भक्ति गीत, आध्यात्मिक कहानियाँ सुनाई देती हैं

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब कहां है भारत का सूर्ययान- आदित्य एल 1

ऐसी और स्टोरीज देखें