Jan 9, 2023
दिल्ली में रविवार (नौ जनवरी, 2023) को एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय के लोगों और समर्थकों ने प्राइड परेड निकाली।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
यह मार्च (दिल्ली क्वीर गर्वोत्सव) कनॉट प्लेस के पास पड़ने वाले बाराखंभा मेट्रो स्टेशन से जंतर-मंतर तक निकाला गया।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
दिल्ली प्राइड परेड में एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वाले स्टूडेंट्स से लेकर वर्किंग प्रोफेश्नल्स ने हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने अपने आप को खुलकर जाहिर किया।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
परेड में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। वे इस दौरान रेनबो फ्लैग (इंद्रधनुषी झंडा) और नारे लिखे तख्ती-बैनर थामे थे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
दिल्ली प्राइड परेड के दौरान एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों ने नाचे-गाने से जुडी परफॉर्मेंस भी दीं।
Credit: IANS
ये सभी लोग इस मार्च के दौरान बेबाकी से अपनी लैंगिग पहचान जाहिर करते हुए समान विवाह अधिकार की मांग बुलंद कर रहे थे।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
रोचक बात यह है कि कोरोना वायरस महामारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में यह पहली प्राइड परेड थी।
Credit: IANS
संकेत ने बताया- मेरे पैरेंट्स सपोर्टिव रहे। मैंने मां को पहली बार लैंगिग पहचान के बारे में बताया था। उन्होंने मुझे खुशी-खुशी स्वीकार लिया था।
Credit: IANS
मार्च में पहुंचीं आरती मल्होत्रा के 16 साल के लड़के ने सेक्सुअल असॉल्ट के चलते सुसाइड कर लिया था। वह बोलीं- यह किसी एक की लड़ाई नहीं है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
Thanks For Reading!
Find out More