कैसे पैदा होते हैं जुड़वा बच्चे, भारत के इस गांव में सबसे ज्यादा Twins

शिशुपाल कुमार

Jan 8, 2023

पहली प्रकिया

एक से ज्यादा बच्चों को जन्म देने के मामले को मेडिकल टर्म में मल्टीपल प्रेग्नेंसी कहा जाता है। इसमें एक प्रक्रिया के तहत जुड़वा बच्चे एक ही अंडे से पैदा हो सकते हैं।

Credit: pixabay

दूसरी प्रक्रिया

डॉ. बताते हैं कि दूसरी प्रक्रिया में अलग-अलग अंडे से जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं। अलग-अलग अंडे से पैदा होने वाले बच्चे फ्रैटरनल कहलाते हैं।

Credit: pixabay

कई बातों पर निर्भर

अगर महिला के परिवार में पहले से ही फ्रेटरनल ट्विन्स हैं तो इसकी संभावना बढ़ जाती है। ज्यादातर जुड़वा इसी तरह के होते हैं। वहीं जब जुड़वा बच्चे एक ही अंडे से पैदा होते हैं, तो उन्हें आइडेंटिकल बच्चे कहा जाता है।

Credit: pixabay

हर साल लाखों जुड़वा

रिपोर्ट के अनुसार 1000 डिलिवरी पर 12 जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे हैं। दुनिया भर में करीब 16 लाख जुड़वा बच्चे हर साल पैदा होते हैं।

Credit: pixabay

बढ़ा है ट्रेंड

दुनिया में जुड़वा बच्चे पैदा होने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। यह अब 33 फीसदी बढ़ गया है।

Credit: pixabay

भारत का हाल

भारत में भी जुड़वा बच्चों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। जुड़वा बच्चों के मामले बढ़ने की एक प्रमुख वजह IVF जैसे आधुनिक मेडिकल तकनीकी भी है।

Credit: pixabay

उत्तरी अमेरिका में सबसे ज्यादा

सबसे ज्यादा उत्तरी अमेरिका में जुड़वा बच्चे पैदा होने की दर में इजाफा हुआ है। यहां पर 71 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Credit: pixabay

जुड़वाओं का गांव

केरल के मलप्पुरम जिले में स्थित कोडिन्ही गांव में पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे जुड़वा ही होते हैं।

Credit: pixabay

500 से ज्यादा जुड़वे बच्चे

केरल के इस गांव में 1000 बच्चों में 42 ट्विन्स बच्चे जन्म लेते हैं। रिपोर्ट के अनुसार कोडिन्ही में करीब 550 जुड़वा बच्चे हैं।

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है हलाल और झटका में अंतर, इस्लाम में किसकी है मनाही

ऐसी और स्टोरीज देखें