Nov 24, 2022

रंग बिरंगी है दिल्ली मेट्रो, जानिए किस रूट पर चलती है कौन सी ट्रेन

किशोर जोशी

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन

दिल्ली मेट्रो सेवा अभी कुल 9 कलर कोड में बंटी हुई है। ऑरेंज मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चलती है। इस लाइन पर कुल 06 स्टेशन हैं।

Credit: BCCL

रेड लाइन मेट्रो

दिल्ली में मेट्रो रेड लाइन की शुरूआत इसी रेड लाइन से हुई थी। इस लाइन पर कुल 29 स्टेशन हैं जो दिल्ली के रिठाला से शहीद स्थल (गाजियाबाद ISBT, यूपी)तक जाती है।

Credit: BCCL

ग्रे लाइन मेट्रो

दिल्ली मेट्रो के सबसे छोटे मेट्रो कारिडोर ग्रे लाइन है जो द्वारका से ढांसा बस स्टैंड तक का है।

Credit: BCCL

पिंक लाइन मेट्रो

दिल्ली मेट्रो का सातवीं लाइन कही जाने वाली ‘पिंक लाइन’ मेट्रो मजलिस पार्क से प्रारम्भ हो कर शिव विहार तक जाती है।

Credit: BCCL

मजेंटा लाइन मेट्रो

मजेंटा लाइन, जिसे लाइन 08 भी कहा जाता वह भारत में पहली चालक रहित मेट्रो है। यह जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन (नोएडा) तक चलती है।

Credit: BCCL

ब्लू लाइन मेट्रो

ब्लू लाइन मेट्रो रूट दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त मेट्रो मार्गों में से एक है। ब्लू लाइन मेट्रो रूट का विस्तार द्वारका के सेक्टर 21 से यूपी के नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक है।

Credit: BCCL

यलो लाइन का रूट

येलो लाइन (लाइन 2) में कुल 37 स्टेशन हैं जो समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम (हरियाणा) तक है और यह भी सबसे व्यस्त मेट्रो रूट्स में से एक है।

Credit: BCCL

ग्रीन लाइन मेट्रो

ग्रीन लाइन डीएमआरसी प्रणाली द्वारा शुरू की पांचवी मेट्रो लाइन है यह इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन तक जाती है।

Credit: BCCL

वायलेट लाइन मेट्रो

फरीदाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाली वायलेट लाइन दिल्ली के कश्मीरी मेट्रो स्टेशन राजा नाहर सिंह वल्लभगढ़ (हरियाणा) तक जाती है। इस लाइन पर कुल 32 स्टेशन हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: Pappu Yadav-रंजीत रंजन की अनोखी Love Story, प्रेमियों के लिए है मिसाल!