भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के CM, पहली बार के विधायक हैं संघ के करीबी

Ravi Vaish

Dec 12, 2023

​पहली दफा के विधायक को CM की कमान​

भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) राजस्थान के सीएम बन गए हैं, उनका नाम काफी चौंकाने वाला रहा

Credit: facebook

Who is Bhajan Lal

​पहली बार विधायक चुने गए​

भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए थे

Credit: Facebook

​संघ और संगठन दोनों का करीबी​

भजनलाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है

Credit: Facebook

​ब्राह्मण समुदाय से आते हैं​

भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और वो ब्राह्मण समुदाय से आते हैं

Credit: Facebook

​भजन लाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट​

भजन लाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं और चार बार राजस्थान बीजेपी के महासचिव रह चुके हैं

Credit: Facebook

​श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के माल‍िक​

भजन लाल श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के माल‍िक है, पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा की नेटवर्थ 1.5 करोड़ रुपये है

Credit: Facebook

​एक टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल भी​

राजस्थान के नए सीएम के पास एक टाटा सफारी और एक टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल भी है

Credit: Facebook

​भजन लाल शर्मा का जन्म​

भजन लाल शर्मा जन्म 1967 में राजस्थान के जयपुर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था

Credit: Facebook

​राजनीति में प्रवेश​

राजनीति में शर्मा का प्रवेश 1990 के दशक में भारतीय जनता पार्टी के साथ हुआ था

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 14 दिसंबर को होगी आसमान में आग की बारिश, गिरेंगे सैकड़ों उल्कापिंड

ऐसी और स्टोरीज देखें