14 दिसंबर को होगी आसमान में आग की बारिश, गिरेंगे सैकड़ों उल्कापिंड

शिशुपाल कुमार

Dec 12, 2023

दो दिन बाद यानि कि 14 दिसंबर को पृथ्वी पर उल्कापिंड की बारिश होने वाली है

Credit: factorial009

सूर्ययान का कमाल

उल्कापिंड जब भी धरती पर गिराता है, बड़ा खतरा लाता है, इसी के कारण डायनासोर खात्म हुआ था

Credit: pixabay

अब खबर है कि 14 दिसंबर को सैकड़ों उल्कापिंड धरती की ओर अंतरिक्ष से आने वाले हैं

Credit: NASA

हर साल इस समय पृथ्वी पर उल्कापिंड की बारिश होती है, लेकिन इस बार इनकी संख्या ज्यादा होगी

Credit: NASA

वैज्ञानिक इसे Geminid meteor shower कहते हैं, जो हर साल नवंबर-दिसंबर में दिखाई देता है

Credit: NASA

भारत में भी कुछ इलाकों में इसके देखे जाने की संभावना है

Credit: pixabay

इस साल भी 19 नवंबर से इसकी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन 13-14 दिसंबर को ये अपने शबाब पर होगा

Credit: pixabay

इससे डरने वाली बात नहीं है, यह ज्यादा खतरनाक नहीं है, उल्कापिंड हवा में ही नष्ट हो जाएंगे

Credit: pixabay

सबसे खूबसूरत नजारा रात के दो बजे देखने को मिलेगा, जब आसमान एक दम डार्क हो जाएगा

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे हुआ था 13 दिसंबर 2001 का संसद पर हमला, कितने लोग हुए थे शहीद?

ऐसी और स्टोरीज देखें