Nov 3, 2023

CJI DY चंद्रचूड़ के इस स्वभाव के लिए घर में आए थे पेट्स

Alok Rao

50वें सीजेआई

डी वाई चंद्रचूड़ भारत के मौजूदा एवं 50वें प्रधान न्यायाधीश हैं। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अब तक कई बड़े फैसले दिए हैं।

Credit: PTI

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

अपने जीवन के बारे में बताया

इन्होंने 'द वीक' को दिए एक साक्षात्कार में अपने जीवन से जुड़ी कई बातों एवं घटनाओं के बारे में विस्तार से बात की।

Credit: PTI

ज्यादा घुलते-मिलते नहीं हैं

सीजेआई ने कहा कि वह बचपन में बहुत शर्मिले थे। वह बाहरी लोगों से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं थे।

Credit: PTI

बहुत बाद में पैदा हुए

उन्होंने बताया कि इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि वह बहुत बाद में पैदा हुए।

Credit: PTI

बहन 14 साल बड़ी थीं

सीजेआई ने कहा कि उनकी बहन उम्र में उनसे 14 साल बड़ी थीं।

Credit: PTI

फिर घर में आए पेट डॉग्स

शर्मिलापन दूर करने के लिए शिक्षकों ने उनके माता-पिता को घर में पेट डॉग लाने की सलाह दी।

Credit: PTI

मेल-फिमेल डॉग आए

कुछ दिन बाद घर में एक मेल और फिमेल दो डॉग आ गए। हालांकि, इससे शायद ही उन्हें मदद मिली।

Credit: PTI

स्टेज पर कविता पढ़ते थे

सीजेआई ने कहा कि उन्हें स्टेज से डर नहीं लगता था। बचपन में वह स्टेज पर कविता पढ़ते थे।

Credit: PTI

अभी भी हैं शर्मिले

व्यक्तिगत रूप से जब आपसी बातचीत की बात आती थी तो उनका शर्मिलापन सामने आ जाता था।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: पुरुषों को बाप बनने से रोकेगा ये इंजेक्शन, नहीं पड़ेगी कंडोम की जरूरत

Find out More