Nov 3, 2023
डी वाई चंद्रचूड़ भारत के मौजूदा एवं 50वें प्रधान न्यायाधीश हैं। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अब तक कई बड़े फैसले दिए हैं।
Credit: PTI
इन्होंने 'द वीक' को दिए एक साक्षात्कार में अपने जीवन से जुड़ी कई बातों एवं घटनाओं के बारे में विस्तार से बात की।
Credit: PTI
सीजेआई ने कहा कि वह बचपन में बहुत शर्मिले थे। वह बाहरी लोगों से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं थे।
Credit: PTI
उन्होंने बताया कि इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि वह बहुत बाद में पैदा हुए।
Credit: PTI
सीजेआई ने कहा कि उनकी बहन उम्र में उनसे 14 साल बड़ी थीं।
Credit: PTI
शर्मिलापन दूर करने के लिए शिक्षकों ने उनके माता-पिता को घर में पेट डॉग लाने की सलाह दी।
Credit: PTI
कुछ दिन बाद घर में एक मेल और फिमेल दो डॉग आ गए। हालांकि, इससे शायद ही उन्हें मदद मिली।
Credit: PTI
सीजेआई ने कहा कि उन्हें स्टेज से डर नहीं लगता था। बचपन में वह स्टेज पर कविता पढ़ते थे।
Credit: PTI
व्यक्तिगत रूप से जब आपसी बातचीत की बात आती थी तो उनका शर्मिलापन सामने आ जाता था।
Credit: PTI
Thanks For Reading!