Oct 28, 2022

जब दउरा लेकर पहुंचे थे लालू, नीतीश ने ऐसे दिया अर्घ्य

किशोर जोशी

नहीं मना पा रहे हैं छठ

बीते कुछ सालों से खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू के खराब स्वास्थ्य के चलते राबड़ी देवी छठ नहीं मना रही हैं।

Credit: Facebook

जब छाए रहते थे लालू

एक समय पूरे देश में लालू आवास पर मनाई जाने वाली छठ की चर्चा होती थी और तस्वीरें वायरल होती थी।

Credit: PTI

जब नीतीश ने दिया अर्घ्य

तस्वीर तीन साल पुरानी है जब सीएम नीतीश कुमार ने भाभी के सूप में अर्घ्य अर्पण किया।

Credit: Twitter

मंगल पांडे दउरा लेकर घाट पहुंचे

2021 में बिहार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सूप से लदा दउरा लिए घाट पहुंचे थे।

Credit: Twitter

रविशंकर प्रसाद भी मनाते हैं छठ

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी हर साल छठ महापर्व मनाते हैं।

Credit: Twitter

गिरिराज सिंह अर्घ्य देते हुए

तस्वीर 2019 की है जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने पैतृक गांव बड़हिया में संध्या अर्घ्य दिया।

Credit: Twitter

जब पटना पहुंचे थे रविशंकर प्रसाद

तस्वीर 2019 की है जब रविशंकर प्रसाद ने पटना में अपने आवास पर उगते सूर्य को अर्घ्य दे कर छठ महापर्व मनाया।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत के 75 'रक्षा कवच', दुश्मनों की उड़ेगी नींद