Aug 3, 2023

यह हार अटल की आंखों पर ले आई थी आंसुओं की धार, रुंधे गले यूं बयां किए थे जज्बात

अभिषेक गुप्ता

अटल बिहारी वाजयेपी को भारतीय सियासत का अजातशत्रु माना जाता था।

Credit: BCCL

वह नेता, वक्ता, कवि और पत्रकार होने के साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।

Credit: BCCL

हालांकि, उन्हें अपनी राजनीतिक करियर में पांच बड़ी हार भी झेलनी पड़ी थीं।

Credit: BCCL

इनमें से चौथी हार ऐसी थी, जो अटल की आंखों से आंसुओं की धार ले आई थी।

Credit: BCCL

दरअसल, इस चौथी परास्त से जुड़ा हुआ किस्सा साल 1999 (अप्रैल माह) का है।

Credit: BCCL

जे जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके ने तब अपना समर्थन वापस ले लिया था।

Credit: BCCL

यही वजह थी कि अटल बिहारी सदन में सिर्फ एक वोट से विश्वास मत हार गए थे।

Credit: BCCL

उनके पक्ष में तब कुल 269 वोट थे, जबकि विपक्ष में कुल 270 मत आए थे।

Credit: BCCL

अटल जी को हार से बहुत पीड़ा हुई थी और इस पर जज्बाती होकर रोए थे।

Credit: BCCL

वह जब कमरे में पहुंचे तो उनकी आंखों से आंसुओं से धार बह रही थी।

Credit: BCCL

वह इसके बाद रुंधे गले से सिर्फ इतना कह पाए थे- हम एक वोट से हार गए।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: PM मोदी की ही राह पर CM योगी, हू-ब-हू मैच करती है यह आदत

ऐसी और स्टोरीज देखें