Aug 3, 2023

PM मोदी की ही राह पर CM योगी, हू-ब-हू मैच करती है यह आदत

अभिषेक गुप्ता

योगी आदित्यनाथ कभी साइंस के स्टूडेंट हुआ करते थे।

Credit: BCCL

हालांकि, वह आगे साधु बने और फिर सियासत में आए।

Credit: BCCL

भगवा चोले वाले योगी पीएम मोदी की राह पर चलते हैं।

Credit: BCCL

ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी एक आदत उनसे मैच करती है।

Credit: BCCL

यह आदत रिस्ट वॉच (कलाई वाली घड़ी) से जुड़ी हुई है।

Credit: BCCL

दरअसल, योगी भी पीएम के स्टाइल में ही घड़ी बांधते हैं।

Credit: BCCL

उनकी घड़ी का डायल हथेली की ओर (यानी उल्टा) रहता है।

Credit: BCCL

योगी को कई मौकों पर इसी अंदाज में घड़ी पहने देखा गया है।

Credit: BCCL

वैसे, मोदी इस तरह से घड़ी लंबे समय से बांधते आ रहे हैं।

Credit: BCCL

पीएम ने बताया था- मुझे बहुत सारी मीटिंग्स में बैठना पड़ता है।

Credit: BCCL

ऐसे में वह नहीं चाहते कि किसी को पता चले कि वह समय देख रहे हैं।

Credit: BCCL

वह लोगों के सम्मान के लिए कॉन्शियस रहते हैं इसलिए चोरी छिपे घड़ी देखते हैं।

Credit: BCCL

उनका मानना है कि किसी के सामने बैठे होने के दौरान घड़ी देखने पर खराब संकेत जाता है।

Credit: BCCL

यही वजह है कि मोदी अपनी कलाई पर हमेशा उल्टी घड़ी बांधते हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​भारत का ये गांव एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव, कहा जाता है ईश्वर का गार्डन​

ऐसी और स्टोरीज देखें