'अमृतसरी खाना' बेहद पसंद था अरुण जेटली को, उनकी मां से है खास कनेक्शन
Ravi Vaish
Jul 31, 2023
बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली आज हमारे बीच नहीं हैं
Credit: Facebook
साल 2019 के अगस्त महीने में उनका निधन हो गया था
Credit: Facebook
अरुण जेटली बेहद शानदार राजनीतिज्ञ थे वो केंद्र सरकार में मंत्री पद पर भी रहे हैं
Credit: Facebook
उनकी लाइफस्टाइल से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो लोग कम ही जानते हैं
Credit: Facebook
अमृतसरी छोले कुलचे, दाल मखनी, चना छोले और पूरी उनके पसंदीदा फूड आइटम थे
Credit: Facebook
जेटली ने बताया था कि-मेरी जड़ें अमृतसर शहर से हैं, इसलिए खाने-पीने की आदतें पंजाबी हैं
Credit: Facebook
'मेरी मां अमृतसर से थीं, उनके खाना बनाने के तरीके का असर मेरी खाने की आदतों में है'
Credit: Facebook
उनके घर जब भी कोई कार्यक्रम होता था तो वह स्पेशल अमृतसर से रसोइए बुलवाते थे
Credit: Facebook
Atal Bihari's Poems
दोस्त या करीबी के घर आने पर वो उन्हें अपने हाथों से अमृतसरी छोले कुलचे बनाकर परोसते थे
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: फर्स्ट क्लास की थी टिकट फिर भी बापू को ट्रेन से धक्के मार फेंक दिया गया था बाहर
ऐसी और स्टोरीज देखें