​'अमृतसरी खाना' बेहद पसंद था अरुण जेटली को, उनकी मां से है खास कनेक्शन​

Ravi Vaish

Jul 31, 2023

बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली आज हमारे बीच नहीं हैं

Credit: Facebook

साल 2019 के अगस्त महीने में उनका निधन हो गया था

Credit: Facebook

अरुण जेटली बेहद शानदार राजनीतिज्ञ थे वो केंद्र सरकार में मंत्री पद पर भी रहे हैं

Credit: Facebook

उनकी लाइफस्टाइल से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो लोग कम ही जानते हैं

Credit: Facebook

अमृतसरी छोले कुलचे, दाल मखनी, चना छोले और पूरी उनके पसंदीदा फूड आइटम थे

Credit: Facebook

जेटली ने बताया था कि-मेरी जड़ें अमृतसर शहर से हैं, इसलिए खाने-पीने की आदतें पंजाबी हैं

Credit: Facebook

'मेरी मां अमृतसर से थीं, उनके खाना बनाने के तरीके का असर मेरी खाने की आदतों में है'

Credit: Facebook

उनके घर जब भी कोई कार्यक्रम होता था तो वह स्पेशल अमृतसर से रसोइए बुलवाते थे

Credit: Facebook

Atal Bihari's Poems

दोस्त या करीबी के घर आने पर वो उन्हें अपने हाथों से अमृतसरी छोले कुलचे बनाकर परोसते थे

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फर्स्ट क्लास की थी टिकट फिर भी बापू को ट्रेन से धक्के मार फेंक दिया गया था बाहर

ऐसी और स्टोरीज देखें