Jul 30, 2023
फर्स्ट क्लास की थी टिकट फिर भी बापू को ट्रेन से धक्के मार फेंक दिया गया था बाहर
अभिषेक गुप्ता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कभी विदेश में ट्रेन से धक्के मारकर फेंक दिया गया था।
Credit: iStock
यह पूरा किस्सा जून 1893 का है। गांधी तब सिर्फ 23 साल के थे।
Credit: iStock
वह तब दक्षिण अफ्रीका में थे और रेल से प्रिटोरिया जा रहे थे।
Credit: iStock
वैसे, उनके पास उस समय फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट का टिकट था।
Credit: iStock
वह उस दौरान सूट-बूट और टाई में थे और किताब पढ़ रहे थे।
Credit: iStock
भारतीय के नाते 'फर्स्ट क्लास' में बैठने की बात फिरंगियों को रास न आई थी।
Credit: iStock
यही वजह थी कि उन्होंने गांधी को सामान समेत ट्रेन से बाहर फेंक दिया था।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
इस वाकये ने महात्मा गांधी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था।
Credit: iStock
यही वजह थी कि उनकी नस्लीय भेदभाव के खिलाफ लड़ाई तेज हुई।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सस्ते में दिल्ली से पहुंच सकते हैं नेपाल, ये है सुविधाजनक साधन
ऐसी और स्टोरीज देखें