​खाने के एक निवाले के लिए तरस रही थीं अक्षरा की मां, इस वजह से 7 दिनों तक रहना पड़ा भूखा​

Srishti

Apr 2, 2024

​अक्षरा की मां​

फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की मां का किरदार निभाने वाले लता सभरवाल 48 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।

Credit: instagram

Tuesday Morning Quotes

लता का फिटनेस सीक्रेट

लता अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अपनी डाइट, ब्यूटी और फिटनेस से जुड़े सीक्रेट्स भी शेयर करती रहती हैं।

Credit: instagram

IRCTC Vaishno Devi PKG

नहीं खाया अनाज

कुछ दिनों पहले ही लता ने अपने फैंस को बताया था कि उन्होंने 7 दिनों तक अनाज का एक दाना भी नहीं खाया था, मतलब वो 7 दिनों तक भूखी रहीं थीं।

Credit: instagram

एसिडिटी डाइट

दरअसल, लता आयुर्वेद की एसिडिटी डाइट पर थीं। इसी वजह से उन्हें अनाज खाने की इजाजत ही नहीं थी।

Credit: instagram

foods for young girls

खाई खिचड़ी

इस आयुर्वेद डाइट के अनुसार, 7 दिन के बाद उन्हें खिचड़ी खाने को दिया गया था।

Credit: instagram

जंक फूड

लता ने इस स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो किया क्योंकि वो अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखती हैं। वो जंक फूड और फ्राइड फूड से दूर ही रहती हैं।

Credit: instagram

दलिया और सलाद

लता पूरे दिन सलाद, दलिया, रोटी और सब्जियां ही खाती हैं। उनका नाश्ता और डिनर बिल्कुल लाइट रहता है।

Credit: instagram

मॉर्निंग ड्रिंक

वहीं, लता की मॉर्निंग ड्रिंक भी काफी ज्यादा स्पेशल है। वो सुबह-सुबह चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स का पानी पीती हैं।

Credit: instagram

हेल्दी डाइट

लता दूसरी महिलाओं को भी ये टिप्स देती हैं कि नेचुरल और प्रोटीन वाली चीजें ही खाएं, क्योंकि हेल्दी फूड नहीं खाने से त्वचा ढीली हो जाती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या गर्मियों में पपीता खाना चाहिए?

ऐसी और स्टोरीज देखें