Nov 22, 2022
सर्दियों में मर्दों की त्वचा काफी रूखी होती है। इस कारण स्किन पर मॉइस्चारइजिंग क्रीम और लोशन लगाए।
Credit: istock
सर्दियों में मर्दों की त्वचा काफी रूखी होती है। इस कारण स्किन पर मॉइस्चारइजिंग क्रीम और लोशन लगाए।
Credit: istock
सर्दियों के मौसम में पुरुषों का प्राइवेट पार्ट सिकुड़ जाता है। इससे सेक्स लाइफ में असर पड़ता है।
Credit: istock
सर्दियों में शरीर में सूखापन एक बड़ी समस्या है। ऐसे में आप अपना साबुन बदल दें। हो सके तो माइश्चराइजिंग बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें।
Credit: istock
सर्दियों में लोग पानी कम पीते हैं। इससे डी हाइड्रेशन का खतरा रहता है। पानी कम पीने से पुरुषों की त्वचा पर भी असर पड़ता है।
Credit: istock
सर्दियों में पुरुष शेव करते वक्त खास सावधानियां बरतनी होगी। हो सके तो नेचुरल शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
Credit: istock
सर्दियों में नहाना एक समस्या होती है। आप यदि गर्म पानी से नहा रहे हैं तो ये त्वचा के लिए हानिकारक है। गर्म पानी से नहाने से त्वचा नेचुरल ऑयल खो देती है।
Credit: istock
आप यदि दाढ़ी रख रहे हैं तो सर्दियों में उसे शैंपू और कंडिशनर जरूर लगाना चाहिए।
Credit: istock
महिलाओं की तरह ही पुरुष भी सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना चाहिए। इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More