May 1, 2024
हम अपने कपड़ों को तो इस्त्री करते हैं लेकिन अंडरगार्मेंट्स को नहीं। ऐसा करना मुसीबत का सबब बन सकता है।
Credit: Pexels
महिलाओं के लिए अंडरगार्मेंट, खासतौर पर पैंटी को आयरन करना बहुत जरूरी है।
Credit: Pexels
दरअसल जिस अंडरवियर को आप पहनते हैं उसमें सैकड़ों कीटाणु और जीवाणु मौजूद हो सकते हैं।
Credit: Pexels
अंडरवियर पर मौजूद कुछ बैक्टीरिया और कीटाणु 60 डिग्री सेल्सियस पर भी जिंदा रहते हैं। ये जीवाणु पैंटी से सीधे वजाइना में प्रवेश करके आपको बीमार बना सकते हैं।
Credit: Pexels
अंडरवियर पर मौजूद ये कीटाणु भी महिलाओं में यूटीआई (UTI) यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) का कारण बनते हैं।
Credit: Pexels
इन कीटाणुओं के सफाए के लिए ये सलाह दी जाती है कि कि महिलाएं अपने अंडरगार्मेंट्स गर्म पानी में धुलें।
Credit: Pexels
पहनने से पहले अपने अंडरगार्मेंट को आयरन जरूर करें। आयरन इतना गर्म होता है कि अंडरगार्मेंट में मौजूद बैक्टीरिया आसानी से मर जाते हैं।
Credit: Pexels
अंडरवियर पतले और नाजुक कपड़ों से बने होते हैं इसलिए उन्हें सावधानी से आयरन करना होगा।
Credit: Pexels
एक बार जब अंडरवियर धूप में ठीक से सूख जाए, तो कपड़े की जांच करें और उसके अनुसार आयरन का तापमान सेट करें।
Credit: Pexels
Thanks For Reading!