May 1, 2024

​क्यों पहनने से पहले अंडरवियर को करना चाहिए आयरन, लड़कियों का जानना जरूरी​

Suneet Singh

आयरन करें अंडरवियर

हम अपने कपड़ों को तो इस्त्री करते हैं लेकिन अंडरगार्मेंट्स को नहीं। ऐसा करना मुसीबत का सबब बन सकता है।

Credit: Pexels

पलंगतोड़ पान कैसे बनता है

महिलाओं के लिए जरूरी

महिलाओं के लिए अंडरगार्मेंट, खासतौर पर पैंटी को आयरन करना बहुत जरूरी है।

Credit: Pexels

कीटाणुओं का भरमार

दरअसल जिस अंडरवियर को आप पहनते हैं उसमें सैकड़ों कीटाणु और जीवाणु मौजूद हो सकते हैं।

Credit: Pexels

बीमारी का कारण

अंडरवियर पर मौजूद कुछ बैक्टीरिया और कीटाणु 60 डिग्री सेल्सियस पर भी जिंदा रहते हैं। ये जीवाणु पैंटी से सीधे वजाइना में प्रवेश करके आपको बीमार बना सकते हैं।

Credit: Pexels

यूटीआई का खतरा

अंडरवियर पर मौजूद ये कीटाणु भी महिलाओं में यूटीआई (UTI) यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) का कारण बनते हैं।

Credit: Pexels

गर्म पानी में धुलें अंडरवियर

इन कीटाणुओं के सफाए के लिए ये सलाह दी जाती है कि कि महिलाएं अपने अंडरगार्मेंट्स गर्म पानी में धुलें।

Credit: Pexels

आयरन करना जरूरी

पहनने से पहले अपने अंडरगार्मेंट को आयरन जरूर करें। आयरन इतना गर्म होता है कि अंडरगार्मेंट में मौजूद बैक्टीरिया आसानी से मर जाते हैं।

Credit: Pexels

सावधानी से करें आयरन

अंडरवियर पतले और नाजुक कपड़ों से बने होते हैं इसलिए उन्हें सावधानी से आयरन करना होगा।

Credit: Pexels

आयरन करने का तरीका

एक बार जब अंडरवियर धूप में ठीक से सूख जाए, तो कपड़े की जांच करें और उसके अनुसार आयरन का तापमान सेट करें।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: बाज जैसी तेज हो जाएगी नज़र, अगर खाना शुरू कर दिया टमाटर सा दिखने वाला ये फल

Find out More